/newsnation/media/media_files/2025/12/16/viral-video-lizard-2025-12-16-19-36-01.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कभी इंसानों से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी जंगली जानवरों से जुड़े नजारे लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दो मॉनिटर लिजार्ड नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों मॉनिटर लिजार्ड बीच सड़क पर एक-दूसरे को हग किए हुए हैं. इस नजारे को देखकर पहली नजर में ऐसा लगता है जैसे दोनों किसी कपल की तरह प्यार जता रहे हों. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दोनों जानवर सड़क पर आपस में लिपटे हुए हैं, जिस वजह से वहां से गुजर रही गाड़ियों की आवाजाही कुछ समय के लिए रुक गई.
कहां का है वीडियो?
इस वीडियो को लेकर अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना किस जगह की है. हालांकि, वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और देखते ही देखते यह लाखों लोगों तक पहुंच चुका है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने दिए मजेदार और सवालों भरे रिएक्शन
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यही तो नेचर है, जो हमें रोज कुछ नया दिखाती है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि अच्छा है कि गाड़ी वाले समझ गए और जानवरों को परेशान नहीं किया. कुछ लोगों ने इस वीडियो को बेहद प्यारा बताया और इसे प्रकृति का अनोखा नजारा कहा.
क्या मॉनिटर लिजार्ड होते हैं खतरनाक?
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर मॉनिटर लिजार्ड कितने खतरनाक होते हैं. जानकारों के मुताबिक, मॉनिटर लिजार्ड आमतौर पर इंसानों पर हमला नहीं करते, लेकिन खतरा महसूस होने पर यह आक्रामक हो सकते हैं. इसलिए इन्हें छेड़ने या इनके पास जाने से बचना चाहिए.
प्रकृति का अनोखा नजारा
कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि प्रकृति अपने आप में कितनी रहस्यमयी और अनोखी है. ऐसे दृश्य बहुत कम देखने को मिलते हैं, और जब सामने आते हैं तो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ये तो खुलेआम गुंदागर्दी है..., बीच सड़क बाइक रोकी और फिर किया खतरनाक स्टंट, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us