/newsnation/media/media_files/2025/12/16/viral-stunt-video-9-2025-12-16-18-44-54.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो बिहार Photograph: (IG)
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर से सामने आए एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस और आक्रोश को जन्म दिया है. वीडियो में दो युवक एक व्यस्त पुल के बीचोंबीच अपनी मोटरसाइकिल रोककर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह सब सोशल मीडिया रील बनाने के लिए किया गया.
तेज रफ्तार ट्रक के सामने जानलेवा हरकत
क्लिप में देखा जा सकता है कि युवक जानबूझकर पुल के बीच बाइक खड़ी कर देते हैं, तभी दूर से एक ट्रक तेज रफ्तार में उनकी ओर आता है. ट्रक के लगातार पास आने के बावजूद बाइक हटाई नहीं जाती. स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि जरा सी चूक जानलेवा दुर्घटना में बदल सकती थी.
ट्रक चालक की सूझबूझ से टली दुर्घटना
अंतिम क्षणों में ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वाहन रोक दिया और बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि, इस गंभीर स्थिति के बाद भी युवक किसी तरह का पछतावा दिखाने के बजाय कैमरे की ओर हाथ हिलाते और विक्ट्री साइन दिखाते नजर आए. यह दृश्य लोगों को और अधिक नाराज कर गया.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होते ही एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने युवकों के व्यवहार को गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया. कई लोगों ने इसे “डेडली स्टंट” करार दिया और कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डालती हैं.
पुलिस कार्रवाई की मांग
कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए बिहार पुलिस को टैग किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे “रील के लिए स्टंट करने वाले बाइकर्स सड़क पर अराजकता फैलाते हैं” और किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.
कुछ यूजर्स ने वीडियो में बाइक पर नंबर प्लेट नहीं होने की ओर भी ध्यान दिलाया, जिससे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई जा रही है. वहीं, एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि युवक पुलिस के “मेहमान” बनना चाहते हैं.
लोगों ने नीतीश कुमार को भी किया टैग
मामला यहीं नहीं रुका. एक यूजर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग कर ऐसे “निरर्थक और खतरनाक तत्वों” के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती जरूरी है ताकि भविष्य में कोई और ऐसी जानलेवा हरकत करने की हिम्मत न करे.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने ब्लू ड्रम के साथ आई नजर, जया बच्चन के लिए कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us