Rakhi Sawant With Blue Drum: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में राखी एक इवेंट में ब्लू ड्रम के अंदर खुद को कवर करके पहुंचीं, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी धीरे-धीरे ड्रम खोलती हैं और फिर अपना फेस रिवील करती हैं. जैसे ही उन्होंने खुद को बाहर निकाला, वहां मौजूद पैपराजी जोर-जोर से चीयर करने लगे. इस दौरान राखी ने सिल्वर कलर का बॉडी सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही थीं. लेकिन राखी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि, 'जया जी मेरे पेप्स को कुछ मत बोलो, वरना इस ड्रम में मैं आपको लेकर चली जाउंगी.'
दरअसल, हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने पैपराजी पर कमेंट किया था, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. ऐसे में राखी का ये अंदाज एक बार फिर इंटरनेट पर फुल-ऑन एंटरटेनमेंट और ड्रामा बन गया है. ऊपर दिए वीडियो में देखिए क्या है ये पूरा मामला
ये भी पढ़ें: बॉर्डर से कितनी अलग होगी 'Border 2'? इस बार 'आसमान, जमीन और समुंदर' से दुश्मनों की घेराबंदी करेंगे सनी देओल