बार रे बाप! ये तो निकला सांपों को घर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुंए के अंदर कई सारे सांप देख जा सकते हैं. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुंए के अंदर कई सारे सांप देख जा सकते हैं. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
well snake video

वायरल वीडियो Photograph: (YT/@MurliwaleHausla)

Sanp Ka Video: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुराने कुंए के अंदर कई खतरनाक सांप नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को यूट्यूबर मुरली हौंसला वाले ने अपने चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुंए के भीतर दो रसेल वाइपर और दो रेड स्नेक मौजूद हैं.

Advertisment

कुएं में दिखा खौफनाक मंजर

रसेल वाइपर को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है. इसका एक डसना इंसान की जान के लिए काफी होता है. वहीं, रेड स्नेक भी सामान्य रूप से खतरनाक होते हैं, हालांकि वे रसेल वाइपर जितने जहरीले नहीं होते हैं. वीडियो में यह भी देखा गया कि सांप कुंए के अंदर एक-दूसरे से दूरी बनाकर बैठे हैं और किसी भी तरह की हलचल नहीं कर रहे हैं. 

आसानी से पकड़ गए सारे सांप 

वीडियो में देखा जा सकता है कि यूट्यूबर और स्नेक सेवियर मुरली हौंसला ने कुंए में उतरकर सांप को बचाते हैं. सांप पकड़ने के दौरान कई चैलेंज देखने को भी मिलते हैं, जो मुरली बड़े ही आसानी टैक्ल कर रहते हैं. हालांकि, चारों सांपों को आसानी से पकड़ लिया जाता है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने इसे एक दुर्लभ दृश्य बताया है, वहीं कुछ ने इसे बेहद डरावना बताया. वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ऐसा नजारा मैंने पहली बार देखा है, बहुत ही खतरनाक लग रहा है."  एक यूजर ने लिखा कि रसेल वाइपर तो वाकई में जानलेवा सांप होते हैं, अगर ये इंसान पर अटैक कर दे तो इंसान मर जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- कैमरे पर कैद हुआ नाग-नागिन का खतरनाक लड़ाई, देख नहीं होगा यकीन

snake video snake video viral Poisonous Snake Video snake videos snake video viral today Russell Viper Snake Sanp Ka Video
      
Advertisment