/newsnation/media/media_files/2025/03/20/DCZB93bOGa9vZvJpi8IM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चकित रह जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फ्लाइट के साइड विंग पर एक बड़ा सांप लटका हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
विमान पर लटका सांप
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री विमान आसमान में उड़ रहा है और अचानक कैमरे का फोकस विंग पर जाता है, जहां एक बड़ा सांप लटका हुआ नजर आता है. ऐसा प्रतीत होता है कि सांप खुद को विंग पर टिकाने की कोशिश कर रहा है, जबकि विमान तेज रफ्तार में उड़ रहा है. इस दृश्य को देखकर लोग हैरान हो गए और कई यूजर्स ने इस वीडियो को असली मान लिया.
AI से बना वीडियो?
हालांकि, जब इस वीडियो को ध्यान से देखा गया और जांच की गई, तो यह सामने आया कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि एआई की मदद से तैयार किया गया है. आजकल एआई टूल्स की मदद से ऐसे वीडियो बनाए जा सकते हैं, जो असली लगते हैं, लेकिन वे पूरी तरह से एआई जनरेटेड होते हैं.
वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे देखकर डर गए, जबकि कुछ ने इसे आश्चर्यजनक करार दिया. वहीं, कई लोगों ने बताया कि यह वीडियो एडिटेड है और इसे AI टूल्स का उपयोग करके बनाया गया है. आज के डिजिटल युग में AI से बनाए गए वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग बिना जांच-पड़ताल के उन्हें सच मान लेते हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम किसी भी वीडियो पर तुरंत विश्वास न करें और पहले उसकी सच्चाई की जांच करें.
ये भी पढ़ें- शिकार करते हुए शेर के सामने जाकर युवक ने बनाया वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us