आसमान में उड़ता दिखा सांप, देखकर लोगों को नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप हवा में उड़ रहा होता है. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप हवा में उड़ रहा होता है. इस सांप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video flying snake (1)

वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक सांप पेड़ की टहनियों पर आराम से रेंगता हुआ दिखाई देता है. लेकिन अचानक वह कुछ ऐसा करता है, जो आमतौर पर लोग फिल्मों में ही देखते हैं. सांप एक टहनी से दूसरी ओर इतनी तेजी और फुर्ती से छलांग लगाता है कि देखने वालों को लगता है जैसे वह उड़ रहा हो.

Advertisment

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सांप टहनी से जंप करके हवा में फैला हुआ है और फिर सीधे सामने वाले पेड़ पर जा पहुंचता है. यह नज़ारा इतना अनोखा है कि लोग इसे देखकर यही सोच रहे हैं कि आखिर क्या सच में सांप उड़ सकते हैं?

क्या सच में सांप उड़ सकते हैं?

असल में, यह नजारा प्रकृति की उस खास प्रजाति का है, जिसे फ्लाइंग स्नेक कहा जाता है. वैज्ञानिक भाषा में इसे Chrysopelea प्रजाति का सांप कहा जाता है. यह सांप दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. इन सांपों की खासियत यह है कि यह अपने शरीर को फैलाकर हवा में ग्लाइड कर सकते हैं. हालांकि यह सचमुच उड़ते नहीं हैं, लेकिन छलांग लगाने के बाद यह 10 से 15 मीटर तक हवा में तैरते हुए अगले पेड़ तक पहुंच जाते हैं.

तो शिकार के लिए करता है जंप

इस वायरल वीडियो में भी सांप बिल्कुल ऐसा ही करतब दिखाते हुए नजर आता है. पहले वह पेड़ की टहनी से खुद को लॉन्च करता है, फिर अपने शरीर को फैलाकर हवा को पकड़ लेता है और दूसरी टहनी पर जाकर टिक जाता है. इतना ही नहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप उसी दौरान एक लिजार्ड का शिकार करने की कोशिश भी करता है.

वीडियो देख यूजर्स क्या कहते हैं? 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे नेचर का जादू बता रहा है तो कोई मजाक में कह रहा है कि अब तो सांप भी उड़ने लगे हैं. वहीं कुछ लोग यह पूछ रहे हैं कि अगर सांप उड़ सकते हैं तो इंसान उनसे कैसे बचेगा?

क्या इंसानों के लिए है ये खतरनाक? 

हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि उड़ने वाले सांप इंसानों के लिए खतरनाक नहीं होते. यह जहरीले तो होते हैं, लेकिन इनका जहर उतना असरदार नहीं है कि इंसान की जान ले सके. ये ज्यादातर छोटे कीड़े-मकोड़ों, छिपकली और पक्षियों का शिकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- कोबरा के साथ बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- ये क्या मजाक चल रहा है

Viral News Viral Video Viral viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news
Advertisment