/newsnation/media/media_files/2025/03/11/AonX0zVaGM8PEo7eTV8O.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप इस तरह से शिकार करता है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर सांप के शिकार का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
नहीं देखी होगी ऐसी हंटिंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप आराम से एक पौधे के ऊपर शिकार करने के मुद्रा में बैठा हुआ है. सांप को देख लगता है कि वह आराम कर रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. वह हंटिंग मोड में बैठा हुआ है. जैसे ही पौधे पर एक पक्षी बैठता है, सांप उस पर अटैक करके अपना शिकार बना लेता है. सांप इस तरह से अटैक करता है कि एक झटके पक्षी उसके कब्जे में आ जाता है और एकदम से निगल जाता है. सांप का शिकारी एक्शन देख हर कोई एक पल के लिए हैरान हो गया. इसमें कोई शक नहीं है कि सांप शिकार रेप्टाइल्स होते हैं और वे इस तरह से शिकार करते हैं.
ये भी पढ़ें- मेंढक ने मछली को बनाया अपना 'ड्राइवर', तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
सांप के शिकार देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वहीं, इस हैरतअगेंज वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिप्लाई किया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि सच में सांप इस तरह से शिकार करते हैं, हमने तो आज से पहले कभी नहीं देखा था.
एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब पक्षी को संभलने का मौका ही नहीं दिया. एक यूजर ने लिखा कि शिकार ऐसा किया, कि एक झटके में खत्म कर दिया. वीडियो पर कई वाइल्डलाइफ प्रेमी अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से शिकार करने का स्किल्स कुछ सांपों के पास ही होता है.
ये भी पढ़ें-पहली बार भूत कब आए थे सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जवाब