/newsnation/media/media_files/2025/08/08/viral-video-snake-2025-08-08-18-33-43.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कहना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपनी अनोखी घटनाओं से लोगों को चौंका देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में एक सांप टहनी पर लटकता हुआ दिखाई देता है और अचानक शिकार करने के लिए पेड़ से छलांग लगाकर हवा में उड़ता हुआ दूसरे पेड़ पर जा पहुंचता है.
वीडियो के शुरुआती कुछ सेकेंड देखने पर लगता है कि यह कोई एडिटेड फुटेज या एनिमेशन हो सकता है, लेकिन गौर से देखने पर पता चलता है कि यह हकीकत है. सांप के इस अद्भुत करतब ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा छेड़ दी है. कई लोग पूछ रहे हैं
क्या सच में सांप उड़ सकते हैं?
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह कोई जादू या चमत्कार नहीं, बल्कि एक दुर्लभ प्रजाति की खासियत है. इसे फ्लाइंग स्नेक या क्रिसोपेलिया (Chrysopelea) कहा जाता है, जो मुख्य रूप से दक्षिण-पूर्व एशिया के घने जंगलों में पाई जाती है.
यह सांप सच में पंखों की तरह उड़ान नहीं भरता, बल्कि अपने शरीर को चपटा कर, हवा में ग्लाइड करता है. इस दौरान यह अपने शरीर को ‘S’ आकार में हिलाता है, जिससे उसे हवा में संतुलन बनाने में मदद मिलती है और वह 10 से 20 मीटर तक आसानी से एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर पहुंच सकता है.
क्यों करते हैं सांप?
बता दें कि इस सांप की उड़ान का मकसद शिकार करना या किसी खतरे से बचना होता है. पेड़ों पर रहने वाला यह सांप छोटे पक्षियों, छिपकलियों और मेंढकों को अपना शिकार बनाता है. हवा में ग्लाइड करने की इसकी क्षमता इतनी तेज और सटीक होती है कि शिकार के पास बचने का बहुत कम मौका होता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने लिखा, “ये तो हॉलीवुड फिल्म का सीन लग रहा है”, तो किसी ने मजाक में कहा, “अब तो आसमान में भी सांप से बचना पड़ेगा.”
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- जमीन के अंदर से शख्स को मिला सोने से भरा बक्सा, फिर जो हुआ