/newsnation/media/media_files/2025/02/05/KjfZB6lAWk79WcSXVUDi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला के कान में सांप घुसा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में डॉक्टर महिला के कान से सांप को निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सांप अंदर ही फंसा हुआ है. यह दृश्य देखकर हर किसी के जहन में यह सवाल है कि आखिर ये हुआ कैसे.?
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अस्पताल में बैठी है और डॉक्टर उसके कान में एक छोटे सांप को देखकर हैरान हैं. डॉक्टर धीरे-धीरे सांप को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सांप पूरी तरह बाहर नहीं आ पा रहा. ऐसा प्रतीत होता है कि सांप कान के अंदर ही फंसा हुआ है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को चौंका रहा है. कुछ यूजर्स इसे एक असली घटना बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे एडिटेड वीडियो मान रहे हैं. कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी छोटी जगह में सांप कैसे घुस सकता है और क्या यह संभव है कि सांप कान के अंदर जीवित रह सके? कुछ यूजर्स इसे चमत्कार बता रहे हैं, जबकि अन्य इसे एक प्रैंक वीडियो या डिजिटल एडिटिंग का कमाल मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आसमान में 'स्पाइडर्स; के हमले, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
सच्चाई क्या है?
फिलहाल इस वीडियो की सत्यता को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि सामान्य रूप से किसी व्यक्ति के कान में सांप का घुसना बेहद असंभव है, क्योंकि कान की संरचना इतनी बड़ी नहीं होती कि सांप जैसा जीव अंदर जा सके. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो एडिट कर वायरल किए जाते हैं, जिससे लोग भ्रमित हो जाते हैं.
महिला के कान में सांप घुसने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह घटना असली है या नहीं. जब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक इसे एक रहस्यमयी और संदिग्ध मामला ही माना जा सकता है. न्यूज नेशन भी ऐसे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- त्रिमुखी गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स का आए ऐसे रिएक्शन