New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/LZ6fIaz3OuxYMiSTTr3f.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया है कि आसमान में एक नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में मकड़ी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. इस वीडियो में आकाश में हजारों की संख्या में स्पाइडर नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये स्पाइडर्स एक ग्रुप में किसी पर हमला करने के लिए उड़ रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपनी कार से शूट करते हुए आकाश में स्पाइडर्स को उड़ते हुए देखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इन स्पाइडर्स का समूह आसमान में फैला हुआ है, जैसे कि वे कहीं से उड़ते हुए आ रहे हों. कई स्पाइडर्स एक दूसरे के पास होते हुए नजर आ रहे हैं, और इस दृश्य को देखकर यह प्रतीत होता है कि वे किसी पर हमला करने के लिए तैयार हो सकते हैं.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना ब्राजील की है, हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है. वीडियो में स्पाइडर्स की इतनी बड़ी संख्या देखी जा सकती है कि यह दृश्य किसी के लिए भी हैरान करने वाला हो सकता है. इस प्रकार का दृश्य असामान्य माना जाता है, क्योंकि आमतौर पर स्पाइडर जमीन पर होते हैं, लेकिन इस वीडियो में वे आकाश में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, “यह जंगलों में काफी सामान्य है, आप देख सकते हैं कि यह जंगल का ही वीडियो है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने इस वीडियो पर हैरान होते हुए लिखा, “आज के समय में कुछ भी देखने को मिल सकता है!”
कुछ यूजर्स ने यह भी सुझाव दिया कि यह वीडियो किसी प्रकार के स्पाइडर मच्छरों या बारीक मकड़ी के जाल का हिस्सा हो सकता है, जो किसी हवा के झोंके से आकाश में फैला हो.
Spiders have invaded the sky in Brazil pic.twitter.com/eSum2cKgK1
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 3, 2025
वायरल वीडियो में जिस तरह से स्पाइडर्स आकाश में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं, वह किसी असामान्य घटना को ही दर्शाता है. हालांकि, इस प्रकार के दृश्य जंगलों में कुछ हद तक देखे जा सकते हैं, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर स्पाइडर्स का एक साथ उड़ना एक रहस्य बना हुआ है.
कुछ लोगों का मानना है कि किसी प्राकृतिक घटना के कारण हो सकता है, जैसे कि हवा का झोंका या मकड़ी के जाल का फैलाव. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने वालों का मानना है कि यह एक बड़ा रहस्य हो सकता है, और शायद इसे लेकर और भी जानकारी सामने आए. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा का आगाज किया है और लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जब सुपरबाइक ने Ferrari को दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा है रेसिंग का ये वीडियो