/newsnation/media/media_files/2025/07/15/metro-mein-sanp-2025-07-15-16-42-08.jpg)
महिलाओं के कोच में सांप घुसा Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बार फिर मेट्रो का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला कोच के अंदर अचानक मची भगदड़ दिखाई दे रही है, जिसमें कई महिलाएं डर के मारे सीटों पर चढ़ती नजर आ रही हैं. यह सीन इतना हैरान कर देने वाला है कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. दावा किया जा रहा है कि मेट्रो के अंदर अचानक एक सांप घुस गया था, जिसके चलते यह हंगामा मचा.
महिला कोच में मचा हड़कंप
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही कोच में किसी को सांप दिखता है, वहां मौजूद महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगती हैं. कुछ महिलाएं डर के मारे भागती हुई नजर आती हैं, तो कुछ तो सीधा सीट के ऊपर चढ़ जाती हैं. मेट्रो के अंदर कुछ समय के लिए पूरी तरह अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
वीडियो में यह नहीं दिखता कि सांप कहां गया, लेकिन जिस तरह यात्रियों की प्रतिक्रिया रही, उससे साफ है कि खतरा असली था. हालांकि, ये वीडियो कब और किस स्टेशन का है, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है.
ऐसी स्थिति को देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि अब तो मेट्रो में सफर करना भी एडवेंचर जैसा हो गया है.
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि सांप भी अब मेट्रो में सफर करने लगे हैं क्या? कुछ ने डीएमआरसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेट्रो जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर इस तरह की घटना चिंताजनक है. वहीं, कुछ यूजर्स ने हैरानी जताई है कि आखिर मेट्रो के अंदर सांप ने कैसे इंट्री ली.
नोट- इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. इस खबर को वायरल वीडियो को आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- छोटे से कोबरे ने जंगल के राजा शेर की निकाल दी सारी हेकड़ी, जान बचाकर भागने की आ गई नौबत