/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-blue-snake-video-2025-08-01-19-14-03.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया ऐसी जगह बन चुकी है, जहां कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी कोई जानवर अपने रंग-रूप से चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी की हरकत इंटरनेट पर तहलका मचा देती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
स्काई ब्लू रंग का सांप बना चर्चा का विषय
इस वीडियो में एक ऐसा सांप देखा जा रहा है जिसका रंग स्काई ब्लू यानी आसमानी है. और यही बात इसे खास बना देती है. सांप के पूरे शरीर पर सफेद धारियों (व्हाइट स्ट्राइप्स) का पैटर्न है, जो उसकी खूबसूरती में और इजाफा कर देता है. यह दुर्लभ रंग का सांप न सिर्फ दिखने में बेहद आकर्षक है, बल्कि इससे जुड़ी जानकारी जानकर आप भी चौंक जाएंगे.
क्या है ये इंडियन करैत?
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने दावा किया कि यह सांप इंडियन करैत है. इंडियन करैत यानी Bungarus caeruleus, भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों में से एक है. यह आम तौर पर रात में सक्रिय रहता है और इसके काटने से इंसान की जान भी जा सकती है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो सीधे तौर पर नर्वस सिस्टम पर असर डालता है.
रंग को लेकर उठे सवाल
आम तौर पर इंडियन करैत का रंग गहरा नीला या काला होता है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि या तो यह सांप किसी जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से ऐसा दिख रहा है, या फिर यह कोई दुर्लभ प्रजाति हो सकती है. कुछ लोगों ने इसे एडिटेड वीडियो भी बताया है.
ये भी पढ़ें- महिला की गर्दन से बहता दिखा पानी, देख लोगों को नहीं समझ आ रहा है ये माजरा