/newsnation/media/media_files/2025/08/10/viral-video-sea-2025-08-10-16-26-13.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG/AI)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें समुद्र किनारे एक अजीबोगरीब कंकाल देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि यह कंकाल किसी जलपरी के शरीर का है. वीडियो में साफ दिखता है कि किनारे पर लहरों के बीच आधा रेत में दबा हुआ यह ढांचा मानव शरीर के ऊपरी हिस्से और मछली की पूंछ जैसा दिखाई देता है.
कंकाल के करीब जाता है शख्स
वीडियो में एक युवक इस रहस्यमयी कंकाल के करीब जाकर उसे कैमरे में कैद करता है. वह अलग-अलग एंगल से शूट करता है ताकि दर्शक इसकी पूरी झलक देख सकें. ढांचे की बनावट और उसके बारीक हिस्से इसे और भी रहस्यमय बना देते हैं. मानो किसी फिल्मी कहानी का दृश्य हकीकत बन गया हो.
लोगों ने क्या कहा?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आने लगीं. कुछ लोगों ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि शायद यह किसी दुर्लभ समुद्री जीव का अवशेष हो सकता है, तो कुछ ने इसे जलपरी की मौजूदगी का सबूत बताया. वहीं, कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “AI का जमाना है, अब तो समुद्र किनारे भी कुछ भी मिल सकता है.”
तो क्या एआई वीडियो है?
दरअसल, कई तकनीकी जानकार और जागरूक दर्शकों ने इस वीडियो को ध्यान से देखने के बाद यह दावा किया कि यह असल में एआई से बनाया गया कंटेंट है. उनका कहना है कि ढांचे की सतह, रंग और टेक्सचर में मौजूद असंगतियां, साथ ही बैकग्राउंड के साथ उसकी लाइटिंग का तालमेल. ये सभी संकेत देते हैं कि यह विजुअल डिजिटल क्रिएशन है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट का मानना है कि मौजूदा समय में AI टूल्स की मदद से इतने वास्तविक दिखने वाले वीडियो और इमेज तैयार किए जा सकते हैं कि पहली नजर में उन्हें असली मान लेना आसान है. यही वजह है कि ऐसी क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं और लोग बिना जांचे-परखे इन्हें सच मान लेते हैं.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि डिजिटल युग में हमें क्या देखना और क्या मानना चाहिए. तकनीक जहां मनोरंजन और रचनात्मकता के नए दरवाजे खोल रही है, वहीं गलत सूचनाओं और भ्रम फैलाने की संभावनाएं भी उतनी ही तेज़ी से बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ें- "क्या तुम प्रसाद चढ़ाते हो", जब शंकर जी के भेष में बच्चों के साथ युवक ने किया प्रैंक
ये भी पढ़ें- समुद्र किनारे मछलियों का अजीबोगरीब नजारा, वायरल वीडियो कर रहा सोचने पर मजबूर