"क्या तुम प्रसाद चढ़ाते हो", जब शंकर जी के भेष में बच्चों के साथ युवक ने किया प्रैंक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति शंकर जी की वेशभूषा में नजर आ रहा है. इस व्यक्ति को देखकर लोग हैरान हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति शंकर जी की वेशभूषा में नजर आ रहा है. इस व्यक्ति को देखकर लोग हैरान हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video shankar

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है.

Advertisment

जिसमें एक शख्स ने भगवान शिव यानी शंकर जी का भेष धरकर बच्चों के साथ अनोखा प्रैंक किया. वीडियो में साफ दिखता है कि युवक पूरी तरह से शिव के वेश में है. सिर पर जटा, माथे पर भस्म और तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में त्रिशूल. वह सड़क किनारे खेलते या गुजरते बच्चों के पास जाता है और उनसे पूछता है, “क्या तुम मंदिर जाते हो?”

शंकर ने जी पूछ लिया सवाल

पहली नजर में बच्चे इस अप्रत्याशित रूप को देखकर चौंक जाते हैं. कुछ बच्चे हड़बड़ाकर पीछे हटते हैं, तो कुछ डर के मारे भागने लगते हैं. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ छोटे बच्चे रोने तक लग जाते हैं. वहीं, एक पल ऐसा आता है जब शंकर जी बने युवक एक बच्चे से पूछते हैं, “क्या तुम प्रसाद चढ़ाते हो?” इस पर बच्चा मासूमियत से जवाब देता है, “आज हम आपको प्रसाद चढ़ाएंगे.” यह मासूम बातचीत देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.

बच्चा तो सच में डर जाता है

वीडियो का माहौल डर और हंसी दोनों का मिश्रण है. जहां छोटे बच्चे अचानक सामने आए इस अनोखे दृश्य से घबरा जाते हैं, वहीं बड़े लोग और वीडियो देखने वाले यूजर्स इस स्थिति को मजेदार पाते हैं. कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फनी कमेंट्स किए हैं, जैसे “बच्चों का डर तो सच में रियल था” और “ये शंकर जी के रूप में बच्चा-बच्चा हिला देते हैं.”

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इसे क्रिएटिव प्रैंक कहा, तो कुछ ने चेतावनी दी कि इस तरह के मजाक छोटे बच्चों को डराने वाले भी हो सकते हैं. हालांकि, वीडियो में न तो किसी बच्चे को नुकसान पहुंचाया गया और न ही स्थिति बिगड़ी. बल्कि अंत में सब हंसते और मजाक करते हुए नजर आते हैं.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग इसे देख मनोरंजन तो ले ही रहे हैं, साथ ही यह चर्चा भी हो रही है कि धार्मिक वेशभूषा का इस्तेमाल मजाक या सामाजिक संदेश के लिए कैसे किया जाए ताकि यह सम्मानजनक भी रहे और मनोरंजक भी.

ये भी पढ़ें- बाइक पर आराम से सोकर किया बाबा ने खतरनाक स्टंट, वायरल हुआ वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment