सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया की दुनिया में मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना सिर वाले सांप को देखा जा सकता है. यह सिरकटे सांप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना सिर वाले सांप को देखा जा सकता है. यह सिरकटे सांप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
sriakta snake video

वायरल सिर कटा स्नेक Photograph: (YT)

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले वीडियोज रोजाना वायरल होते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आया एक वीडियो हर किसी को हैरानी में डाल दिया. इस वीडियो में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है, जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल लगा. वीडियो में एक सांप दिखाई देता है, जिसका सिर कटा हुआ है. इसके बावजूद वह न सिर्फ हिल-डुल रहा है बल्कि मुंह से डंक निकालता हुआ भी नजर आ रहा है.

Advertisment

क्या ऐसे में कर सकता है अटैक? 

वीडियो में दिख रहा है कि सांप का सिर अलग हो चुका है, लेकिन उसके शरीर में अभी भी हरकत बाकी है. यह नजारा इतना खतरनाक लग रहा है कि अगर कोई व्यक्ति या जानवर इसके पास चला जाए, तो यह उसे नुकसान पहुंचा सकता है. इस तरह के दृश्य आमतौर पर जंगलों में भी बहुत कम देखने को मिलते हैं. यही वजह है कि यह वीडियो जंगल की दुनिया का एक दुर्लभ उदाहरण बन गया है.

वैज्ञानिक वजह क्या है?

जब किसी जीव का कोई बॉडी पार्ट्स कटता है, खासतौर पर सिर, तो शरीर में कुछ मिनटों तक न्यूरोलॉजिकल एक्टिविटी बनी रहती है. इसका मतलब है कि शरीर थोड़ी देर तक रिएक्ट करता है. ऐसे में यह संभावना हो सकती है कि इस सांप का मस्तिष्क पूरी तरह से मृत न हुआ हो और उसकी नसों में अभी भी कुछ गतिविधि बाकी हो.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. कई लोग इस घटना को देखकर चौंक गए हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने फनी कमेंट्स करके माहौल हल्का कर दिया. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर ऐसा सांप मुझे दिख जाए, तो मैं सीधा दौड़ लगाऊंगा.” वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, “अगर ये डस ले तो क्या जहर असर करेगा?” जवाब में एक शख्स ने लिखा, “भाई, जिंदगी में रिस्क तो लेना ही पड़ता है, अगली बार तुम जरुर कोशिश करना”

ये भी पढ़ें- दूल्हे ने दुल्हन के साथ स्टेज पर ये क्या कर दिया, वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा

Viral snake video snake video snake video viral Poisonous Snake Video snake videos snake video viral today snake video trending Sanp Ka Video
      
Advertisment