/newsnation/media/media_files/2025/05/20/Zq4fCBk7eFZlkprHsaRp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं और मजाक भी बना रहे हैं. यह वीडियो शादी के मंच का है, जहां दूल्हा-दुल्हन एक रस्म निभा रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हैं और मिठाई खिलाने की रस्म पूरी करने की तैयारी में हैं.
आखिर दूल्हा ऐसा क्यों करता है?
शुरुआत में सब कुछ सामान्य नजर आता है. दूल्हा पहले दुल्हन को मिठाई खिलाने की कोशिश करता है. दुल्हन पहले तो मिठाई खाने के लिए तैयार दिखती है, लेकिन जैसे ही दूल्हा मिठाई आगे बढ़ाता है, वह थोड़ा रुक जाती है. इसी दौरान दूल्हा अचानक मिठाई को जबरन दुल्हन के मुंह में ठूंस देता है. यह पूरी हरकत इतनी तेजी से होती है कि दुल्हन बिल्कुल चौंक जाती है और उसका चेहरा एकदम हैरानी से भर जाता है.
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन को यह व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आता. वह कुछ पल के लिए असहज महसूस करती है और उसकी मुस्कान भी गायब हो जाती है. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
Tf???😭😭 pic.twitter.com/vyQSYtC66m
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 20, 2025
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने इसे “मजाकिया” करार दिया है, वहीं कुछ ने दूल्हे की इस हरकत को “असभ्य और असंवेदनशील” बताया है.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या शादी जैसे पवित्र रिश्ते और रस्मों के दौरान ऐसे मजाक करना उचित है? कई यूजर्स ने दूल्हे की आलोचना करते हुए कहा कि रिश्तों में इज्जत और भावना की कद्र होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक मंच पर ऐसा व्यवहार जो किसी को असहज कर दे.
ये भी पढ़ें- तो विदेशों में ऐसा होता है Red Light Area , सामने आया ये वीडियो