/newsnation/media/media_files/2025/07/02/viral-icecream-blade-2025-07-02-22-16-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है, जिसमें एक युवक एक पैक्ड आइस्क्रीम को खोलता है और उसमें से शेविंग ब्लेड जैसा धारदार सामान निकालता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर गहरी चिंता जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक आईस्क्रीम को काटता है, उसमें से एक बड़ा सा ब्लेड निकलता है, जिसे वह कैमरे के सामने दिखाता है.
आखिर कहां का है ये मामला?
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है. न ही यह साफ है कि वीडियो हाल का है या पहले का, लेकिन यह जरूर है कि जिस तरह से एक खाने की चीज़ में इतनी खतरनाक वस्तु निकल रही है, वह किसी भी उपभोक्ता के लिए डराने वाली बात है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब खाना-पीना भी रिस्क हो गया है, बच्चों को आइस्क्रीम कैसे दें?” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “इन कंपनियों पर कोई एक्शन क्यों नहीं होता? क्या इंसानों की जान की कोई कीमत नहीं?”
आइस्क्रीम में मिली थी उंगली
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति ने दावा किया था कि उसे एक आइसक्रीम के अंदर इंसान की उंगली मिली. उस समय भी सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था और लोगों ने खाद्य सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए थे.
क्या ऐसे मामलों पर नहीं उठेंगे कदम?
अब दोबारा ऐसा मामला सामने आना इस बात का संकेत है कि खाद्य उत्पादों पर निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर है. सवाल यह है कि क्या FSSAI जैसी एजेंसियां इन घटनाओं पर कोई ठोस कदम उठाएंगी या फिर ऐसे मामले केवल वायरल वीडियो बनकर रह जाएंगे?
ये भी पढ़ें-कोबरा और नेवले की जानलेवा भिड़ंत का वीडियो वायरल, फिर जीत गया जंगल का छोटा योद्धा