/newsnation/media/media_files/2025/08/05/shark-crocodile-news-2025-08-05-21-21-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रकृति की दो खतरनाक प्रजातियों मगरमच्छ और शार्क के बीच का दिल दहला देने वाला पल कैद हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा मगरमच्छ शांतिपूर्वक पानी में तैर रहा होता है. तभी अचानक, पीछे से एक विशालकाय शार्क पानी में उभरती है और मगरमच्छ की ओर बढ़ती है. यह मंजर देखकर इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए हैं.
इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शार्क बिल्कुल चुपचाप मगरमच्छ के पीछे आती है. हालांकि इस क्लिप में यह स्पष्ट नहीं होता कि हमला हुआ या नहीं, लेकिन दोनों जानवरों को एक ही फ्रेम में देखकर लोग रोमांचित भी हैं और डरे हुए भी. वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कई लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें- सिर कटे सांप ने मचाया आतंक, देख लोगों ने कहा- मरने के बाद जिंदा कैसे?
शार्क कितनी खतरनाक होती है?
तो अब ये भी जान लेते हैं कि शार्क आखिर कितनी खतरनाक होती है? दरअसल, शार्क समुद्र की सबसे घातक मछलियों में से एक मानी जाती है. शार्क की कुछ प्रजातियां इंसानों पर भी हमला कर सकती हैं, विशेषकर ग्रेट व्हाइट शार्क, टाइगर शार्क और बुल शार्क को सबसे खतरनाक माना जाता है.
- ग्रेट व्हाइट शार्क: यह सबसे अधिक जानलेवा होती है और 20 फीट तक लंबी हो सकती है.
- बुल शार्क: यह मीठे पानी और समुद्र दोनों में रह सकती है और काफी आक्रामक होती है.
- टाइगर शार्क: इसका व्यवहार अप्रत्याशित होता है और यह किसी भी चीज को खा सकती है.