New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/13/9pKyZHcMHTfficuJG5X1.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया एक बार फिर हैरान कर देने वाले वीडियो से भर गया है. इस बार मामला एक पक्षी से जुड़ा है, जिसे आमतौर पर शांत और मछली खाने वाला समझा जाता है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक क्रेन (crane bird) ने ऐसा काम कर दिया है जिसे देखकर लोग आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे.
क्या है वीडियो में?
Advertisment
वीडियो की शुरुआत एक साधारण दृश्य से होती है, जहां दो लोग एक क्रेन पक्षी को संभालते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ ही पलों में यह वीडियो असाधारण बन जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लोग क्रेन के मुंह के अंदर से एक-एक करके छोटे-छोटे खरगोश के बच्चों को बाहर निकालते हैं.
जी हां, एक या दो नहीं, बल्कि कई खरगोश उस क्रेन के गले के अंदर फंसे हुए थे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि क्रेन ने उन्हें निगल तो लिया था लेकिन शायद पूरी तरह पचा नहीं पाया. लोगों की मदद से सभी खरगोश को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
ये कैसे हो सकता है?
वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, जहां देखते ही देखते इसने लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स बटोर लिए. एक यूज़र ने लिखा, “भाई क्रेन कब से मांसाहारी हो गया?”. वहीं एक अन्य ने कहा, “इतने सारे खरगोश निगल जाना… क्या ये पक्षी डायनासोर का वंशज है?”. कुछ यूज़र्स ने इसे पेटा और वन्यजीव विभाग के लिए चिंता का विषय बताया.
कहां का है वीडियो?
फिलहाल यह वीडियो किस देश या राज्य का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन वीडियो की क्वालिटी और लोगों की भाषा से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह किसी ग्रामीण इलाके का मामला हो सकता है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
वैज्ञानिक क्या कहते हैं?
क्रेन आम तौर पर मछली, कीड़े और छोटे उभयचर खाते हैं, लेकिन खरगोश जैसे स्तनधारियों को निगलना उनके व्यवहार में दुर्लभ ही माना जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है यह पक्षी बीमार हो या भ्रमित होकर ऐसा कर बैठा हो.
इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ऐसा सामने आ जाता है जो हमारे सोचने के तरीके को बदल सकता है.
OMG the place where the missing rabbit was found. 😂 pic.twitter.com/Uny9ZS1VSd
— The Figen (@TheFigen_) June 12, 2025