क्रेन पर लटकी लड़की कर रही हवा में डांस, देख लोगों को नहीं यकीन!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अचंभित है. इस वीडियो में एक समुंदर किनारे बना बड़ा रेस्त्रां नजर आता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अचंभित है. इस वीडियो में एक समुंदर किनारे बना बड़ा रेस्त्रां नजर आता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral dance video crane

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई अचंभित है. इस वीडियो में एक समुंदर किनारे बना बड़ा रेस्त्रां नजर आता है, जहां सैकड़ों लोग बैठकर न सिर्फ खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं, बल्कि समुंदर की लहरों और सनसेट का खूबसूरत नजारा भी देख रहे हैं.

Advertisment

असली आकर्षण है हवा में डांस करती लड़की

वीडियो में एक लड़की को देखा जा सकता है, जो एक ऊंची क्रेन से बंधी रस्सी के सहारे हवा में झूल रही है. खास बात ये है कि वो कोई साधारण झूला नहीं झूल रही, बल्कि हवा में झूलते हुए एरियल डांस कर रही है. उसकी हर एक हरकत में लय, संतुलन और कला की झलक है. नीचे बैठी भीड़ उसकी परफॉर्मेंस को मंत्रमुग्ध होकर देख रही है.

यह दृश्य न केवल हैरतअंगेज़ है, बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत और सिनेमैटिक लगता है. लड़की की परफॉर्मेंस को देखकर कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि यह कोई फिल्म की शूटिंग है या फिर किसी इवेंट का हिस्सा.

तुर्की का वीडियो होने का दावा

वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि यह दृश्य तुर्की का है. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न वीडियो में कोई स्पष्ट साइनबोर्ड दिखता है, न ही कोई स्थानीय संकेत जिससे जगह की पुष्टि हो सके.

वीडियो देख यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. एक यूज़र ने लिखा, “कला और एडवेंचर का ऐसा मेल पहली बार देखा है.” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर ये सच में तुर्की है, तो मैं भी वहां जाना चाहूंगा.”

यह वीडियो भले ही एक अद्भुत परफॉर्मेंस हो, लेकिन इसमें सुरक्षा और जिम्मेदारी की भी झलक जरूरी है. साथ ही, सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर चीज़ को आंख मूंदकर सच मानने से पहले उसकी पुष्टि जरूरी है.

ये भी पढ़ें- 'भूतियां हाथी' ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, जानकर लोगों नहीं हो रहा है यकीन

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment