/newsnation/media/media_files/2025/05/28/SBQzajAxqmkg3RNLKARH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
भारतीय घरों में हाउस हेल्प सिर्फ काम करने वाली नहीं होतीं, बल्कि समय के साथ वे परिवार का हिस्सा बन जाती हैं. लेकिन अफ़सोस की बात ये है कि उनकी मेहनत और भावनात्मक जुड़ाव को अक्सर वो मान-सम्मान नहीं मिल पाता, जिसके वे हकदार हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस सोच को बदलने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा कि कोई मेड के साथ ऐसे कैसे कर सकता है?
यह वीडियो मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनकी घरेलू सहायिका मुस्कान की विदाई के भावुक पल को दिखाया गया है. मुस्कान की शादी तय हो गई है और वह अपने “दूसरे परिवार” से विदा ले रही हैं. यह पल इतना भावुक था कि देखने वालों की आंखें भी नम हो गईं.
“हमारी लाड़ली मुस्कान चली ससुराल”
वीडियो में मुस्कान सोफे पर बैठी हैं, उनकी आंखों में आंसू हैं, और उनके चारों ओर नैना और उनका परिवार मौजूद है. सभी उसे तोहफे दे रहे हैं, शुभकामनाएं दे रहे हैं और उन पलों को याद कर रहे हैं जब मुस्कान ने पूरे परिवार की सेवा की, खासकर बच्चे नाभ की देखभाल बहन की तरह की.
सबसे भावुक पल तब आता है, जब मुस्कान एक छोटे बच्चे को गोद में लिए बैठी हैं और उसे बताया जाता है कि मुस्कान अब शादी करके जा रही है. बच्चा ये सुनते ही रो पड़ता है. इस मासूम प्रतिक्रिया ने हर किसी का दिल छू लिया. बच्चे की आंखों से बहते आंसू बता रहे थे कि मुस्कान सिर्फ एक हाउस हेल्प नहीं, बल्कि इस परिवार का अभिन्न हिस्सा बन गई थीं.
नैना ने पोस्ट में क्या लिखा?
वीडियो के साथ नैना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, “मुस्कान, जो नाभ की बड़ी बहन जैसी देखभाल करती है, अब हमारी जिंदगी से विदा ले रही है क्योंकि उसकी शादी हो रही है. उसके लिए ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं. मैं ये पल कैमरे में कैद नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुस्कान चाहती थी कि ये यादें हमेशा के लिए रहें. ”
ये भी पढ़ें- एक साल में मिला 700% सैलरी हाइक, IBM से 5.5 LPA की शुरुआत, अब मिला 45 लाख का पैकेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us