फर्जी CBI कॉल पर स्कैमर की ऐसी बेइज्जती नहीं देखी होगी, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस क्लिप को सुनने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इस ऑडियो क्लिप को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. इस क्लिप को सुनने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
farzi call News

फेक कॉल न्यूज Photograph: (IG)

आजकल ऑनलाइन ठगी और फर्जी कॉल्स का जाल इतना फैल गया है कि रोज कोई न कोई इसका शिकार बन ही जाता है. कभी बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर तो कभी सरकारी विभाग बताकर लोगों से पैसे ठगे जाते हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग निकला क्योंकि इस ठगी में खुद स्कैमर ही फंस गया.

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप में एक शख्स ने फर्जी “CBI कॉलर” को ऐसे सबक सिखाया कि सुनने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

कैसे शुरू हुई कॉल

ऑडियो की शुरुआत होती है जब एक स्कैमर कॉल करता है और कहता है, “अमित शुक्ला से बात हो रही?” सामने से आवाज आती है— “जी नहीं, कौन?” तभी स्कैमर गंभीर लहजे में बोलता है, “मैं CBI क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, लखनऊ बेगम बाग थाना हेडक्वार्टर से, सब-इंस्पेक्टर त्रिपाठी.”

गंदी विज्ञापन के लिए लाइसेंस लिया है? 

सामने वाला शख्स शांति से “जी” कह देता है. फिर स्कैमर आगे बोलता है, “आपके मोबाइल पर गंदी-गंदी विग्यापन और रोमांटिक वीडियो चलते देखे गए हैं. क्या भारत सरकार से इसके लिए लाइसेंस लिया है?”

अमित शुक्ला हैरान होकर पूछता है, “मतलब?” स्कैमर फिर दोहराता है, “बिना सरकारी अनुमति अश्लील वीडियो देखना अपराध है.”

जब स्कैमर खुद फंस गया

लेकिन घबराने के बजाय अमित शुक्ला ने आत्मविश्वास से कहा, “जी.” स्कैमर चौंक गया— “क्या? जी!?” अमित फिर बोला, “हां हां.” अब स्कैमर बौखलाकर बोला, “घर पर मिलो तुम.” तभी अमित ने ठंडे दिमाग से जवाब दिया, “अरे सुनो भइया…” और बैकग्राउंड में पुलिस सायरन बजने की आवाज आने लगी.

इसके बाद अमित ने तंज कसा, “उधर से जब आना तो पांच वाली सिग्नेचर और दस वाली तुलसी लेते आना.” स्कैमर झल्लाकर बोला, “सिग्नेचर-तुलसी नहीं, रेजर और ब्लेड.” अमित ने तुरंत पलटवार किया “पुलिस वाले हो या नाई (नाऊ) हो?” इतना सुनते ही स्कैमर चुप हो गया और कॉल वहीं खत्म हो गई.

यह ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. लोग कह रहे हैं. “काश हर कोई ऐसे ठगों को इसी तरह जवाब दें.” यह वाकया याद दिलाता है कि समझदारी और थोड़ी हाज़िरजवाबी से कोई भी स्कैम से खुद को बचा सकता है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, कंटेनर की टक्कर से दंपती की मौके पर मौत

scammer cbi Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment