मध्य प्रदेश के सिवनी में दर्दनाक हादसा, कंटेनर की टक्कर से दंपती की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Ravi Prashant
New Update
accident News

एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (Freepik)

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जब पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisment

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सुखराम कुमरे (38) और उनकी पत्नी सुक्तारी (33) के रूप में हुई है. दोनों अपने ससुराल सिवनी से अपने गांव गणेशगंज भैंसांवाह लौट रहे थ. तभी रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और भारी वाहन के नीचे आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

चालक और साथी हुए फरार

छपारा थाना प्रभारी केमेंद्र जैतवार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम मौके पर पहुंची. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर चालक और उसका साथी वाहन वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. राहगीरों ने राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात रोककर प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस ने लोगों को शांत किया और जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

पुलिस जब्त किया वाहन

पुलिस ने कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया है, जिसकी नंबर प्लेट उत्तर प्रदेश की है. वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक और तेज गति से वाहन चलाने (राश ड्राइविंग) का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम अब आरोपी चालक और उसके सहयोगी की तलाश में जुटी हुई है.

इस हादसे ने एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही के खतरनाक मेल की तस्वीर सामने रख दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, लेकिन ट्रैफिक नियमों के पालन और गति नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

सिवनी पुलिस ने कहा कि शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. यह दुखद घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि सड़कों पर लापरवाही की एक गलती ज़िंदगी की सबसे बड़ी कीमत बन सकती है.

ये भी पढ़ें- कटक में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

accident news Crime news Madhya Pradesh News Today madhya pradesh news in hindi Madhya Pradesh News Update
Advertisment