/newsnation/media/media_files/2025/11/08/cuttack-building-2025-11-08-20-23-37.jpg)
ओडिशा के कटक शहर के मणिसाहु चौक में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक पुरानी इमारत की बालकनी अचानक ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों की पहचान अब्दुल जलिल, अब्दुल जाहिद और पांच वर्षीय अब्दुल मुजाहिद के रूप में की गई है. सभी एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं.
असुरक्षित इमारत बनी हादसे की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक , घटना बक्सी बाजार स्थित एक पुराने अपार्टमेंट में हुई, जो लंबे समय से जर्जर हालत में था. स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत की हालत काफी खराब थी और कई बार नगर निगम को इसकी मरम्मत के लिए सूचित भी किया गया था। शनिवार की शाम अचानक उसकी बालकनी टूटकर नीचे गिर पड़ी.
बालकनी का मलबा नीचे बने एस्बेस्टस की छत वाले एक छोटे घर पर गिरा, जिसके अंदर यह परिवार रह रहा था. मलबे के वजन और झटके से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अंदर मौजूद लोगों के पास बचने का कोई मौका नहीं था.
राहत और बचाव अभियान जारी
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं. मलबे में फंसे लोगों को निकालकर कटक बड़ा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमारत अत्यधिक जर्जर स्थिति में थी, और प्राथमिक जांच में पता चला है कि बालकनी के आयरन रॉड और प्लास्टर पूरी तरह कमजोर हो चुके थे. प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और ऐसी पुरानी इमारतों से दूर रहने की अपील की है.
प्रशासन और निगम की टीम मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही कटक नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया. अधिकारियों ने इमारत के शेष हिस्से की जांच शुरू कर दी है ताकि आगे कोई और दुर्घटना न हो.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us