/newsnation/media/media_files/2025/03/07/9dufdWosg2haql7zpImx.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको कई सवाल करेंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ साधु एक पिज्जा स्टोर पर खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का है.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन साधु एक पिज्जा स्टोर में पिज्जा ऑर्डर करने के लिए खड़े हैं. इस दौरान एक युवती वहां वीडियो बना रही होती है. वीडियो में युवती पूछती है, “अभी कौन सा डिसाइड हुआ?” इस पर बाबा जवाब देते हैं कि उन्होंने ₹150 वाला पिज्जा खाया है. इसके बाद युवती कहती है, “₹250 वाला खा लो,” जिस पर साधु जवाब देते हैं, “खिला दो बेटी.” इस पर युवती कहती है, “हमारे पास पैसे होते तो हम आपसे बोल रहे होते.” इसके बाद साधु आपस में बातचीत करने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ यूजर्स युवती पर सवाल उठा रहे हैं कि अगर वह साधुओं को महंगा पिज्जा ऑफर नहीं कर सकती तो वीडियो क्यों बना रही थी? एक यूजर ने लिखा, “खिलाने की औकात नहीं तो वीडियो क्यों बना रही है?” वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि साधु भी आम इंसानों की तरह ही होते हैं और उन्हें भी पिज्जा खाने का हक है.
कुछ लोग इस वीडियो को लेकर मजाकिया अंदाज में भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब ये मत कहना कि साधु भी पिज्जा खाने लगे?” वहीं, कुछ लोग युवती के इरादों पर भी सवाल उठा रहे हैं कि उसने साधुओं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर क्यों डाली? इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है.
ये भी पढ़ें- 'मैं छोटा भाई हूं', पहली बार सामने आया IITian Baba का भाई !, वायरल हो रहा है वीडियो