/newsnation/media/media_files/2025/03/07/ewAzSo0BQRFMIRO6O9w4.jpg)
आईआईटी बाबा का भाई? Photograph: (instagram)
IITian Baba Viral video: महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया से लेकर ग्राउंड तक, हर कोई उन्हें पहचानता है. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि वह IITian बाबा का भाई है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जिसका हाव-भाव और चेहरा काफी हद तक IITian बाबा से मिलता-जुलता है, कैमरे के सामने खुद को उनका छोटा भाई बताता है. वह कहता है कि उसका नाम शैलेस सिंह है और वह अभय सिंह का सगा भाई है. हालांकि, वीडियो में ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया गया है जिससे यह पुष्टि हो सके कि वह सच कह रहा है. इसलिए इस दावे की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह सच हो सकता है, तो कुछ इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “अब हर कोई IITian बाबा का रिश्तेदार बनने की कोशिश कर रहा है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब तक खुद बाबा इसका जिक्र नहीं करते, तब तक इस पर भरोसा करना मुश्किल है.” कुछ लोगों ने कहा, "सच में देखकर तो यकीन ही नहीं हो रहा है"
ये भी पढ़ें- चटनी नहीं मिलने पर युवक ने कॉल कर बुला ली पुलिस, सामने आया ये वीडियो!
क्या यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है?
आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कई लोग फर्जी दावे करने से भी पीछे नहीं हटते. IITian बाबा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह संभावना भी जताई जा रही है कि यह वीडियो सिर्फ फेम पाने का तरीका हो सकता है. फिलहाल IITian बाबा अभय सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
जब तक खुद बाबा इस पर कुछ नहीं कहते, तब तक इस वीडियो की सत्यता पर सवाल बना रहेगा. इस तरह के वीडियो कई बार सिर्फ सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी के लिए बनाए जाते हैं, इसलिए बिना पुष्टि के किसी भी वायरल दावे पर यकीन करना ठीक नहीं होगा. अब देखना होगा कि इस वीडियो पर IITian बाबा खुद क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
ये भी पढ़ें- पुराने नोटों के बदले हो सकती है अच्छी कमाई, 20 रुपये के बदले मिल सकते हैं 2 लाख रुपये