/newsnation/media/media_files/2024/12/05/zPjWvRkkaXHbXWmucpG0.jpg)
कोबरा और नेवले की फाइट वीडियो (YT)
सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई खुब देखा जाता है. इन दोनों की लड़ाई के वीडियो काफी वायरल होते हैं. कुछ लड़ाई के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो दोनों के बीच ऐसी जंग छिड़ जाती है, जो वाकई में चौंकाने वाला होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक विशाल कोबरा और नेवले की जबरदस्त फाइट देखी जाती है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की लड़ाई के वीडियो छाए रहते हैं.
कोबरा का अग्रेसिव अटैक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि नेवला और विशाल कोबरा को देखा जा सकता है. विशाल कोबरा अपने फन को फलाए हुए दिख रहा है. कोबरा का रूप अपने आप में खतरनाक लग रहा है. वहीं, छोटा सा दिखने वाला नेवला भी कोबरे पर अटैक के फिराक में होता है. लेकिन कोबरा मौके देने के लिए तैयार नहीं होता है. वो नेवले के ऊपर हावी रहता है और अपने अग्रेसिव मोड में उस पर लगातार अटैक कर रहा होता है. एक पल के लिए लगता है कि कोबरा और नेवले के इस जंग में कोबरा इतिहास लिखने वाला है.
नेवले ने किया बैक फायर
ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि नेवला युद्ध के मैदान को छोड़कर वापस जाने लगता है. लेकिन यहां तो सीन ही उलटा हो जाता है. शायद नेवले की रणनीति की कोबरा समझ नहीं पाता है. नेवला तेजी से आता है और कोबरे पर अटैक कर देता है. अटैक इतना खतरनाक होता है कि कोबार एक ही अटैक में गिर जाता है. कोबरा की सारी हेकड़ी निकल जाती है. हालांकि, दोनों के बीच ये जंग काफी शानदार होती है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! जिंदा है दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, सामने आया वीडियो, वैज्ञानिक दंग
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया की दुनिया में कोबरा और नेवले की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल होता है. दोनों के युद्ध को देख लोग कमेंट भी करते हैं. जैसे कि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिप्लाई किया है. एक यूजर ने लिखा कि नेवला का अटैक वाकई में खतरनाक होता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या नेवले ने रणनीति बनाई है.
नेवले की रणनीति की तारफी करने लायक है. वीडियो पर कई लोगों ने नेवले की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये तो सत्य है, इस युद्ध में कोबरा ही हारता है.