जिंदा है दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, सामने आया वीडियो

क्या सच में दुनिया का सबसे खतरनाक सांप टाइटनोबोआ आज भी जिंदा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये टाइटनोबोआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
titanoboa viral video

वायरल सांप का वीडियो (YT)

सोशल मीडिया पर सांपों के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ सांपों के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो सांप सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही सांप का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा एक सांप को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर सांप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

सामने आया टाइटनोबोआ का वीडियो

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में एक सांप नजर आ रहा है. सांप सामान्य सांपों से बिल्कुल भी अलग दिख रहा है. सांप इतना बड़ा है कि अगर हाथी भी सामने खड़े ही जाए तो उसके सामने ये सांप विशाल ही लगेगा. सांप का ये रूप अपने आप में खतरनाक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसकी लंबाई और मोटाई ऐसी है कि अजगर भी इसके सामने बौना साबित हो जाएगा. इस सांप को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये टाइटनोबोआ है. हालांकि, इस तरह के वीडियो एआई से बनाए जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! ड्राइवर ने नींद में चला दी ट्रक, फिर आगे जो हुआ, देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन

क्या धरती से खत्म हो गए हैं टाइटनोबोआ? 

वीडियो में टाइटनोबोआ की तरह सांप लग रहा है लेकिन टाइटनोबोआ जिंदा हैं या नहीं, आज भी एक रहस्य है. माना जाता है कि धरती से टाइटनोबोआ प्रजाति के सांप खत्म हो गए हैं. ये सांप डायनासोर के जमाने में पाए जाते थे. हालांकि, कुछ सालों पहले अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि टाइटनोबोआ आज भी जिंदा है. वो अमेजन के घने जंगलों में है. 

एक बार में निगल जाए मगरमच्छ

ये सांप इतना बड़ा है कि ये आसानी से मगरमच्छ को निगल सकता है. ये सांप लगभग 50 फीट लंबा और चार फीट चौड़ा होता था. इस सांप की वजन तो करीब 1500 किलो होता था. अब तक इस सांप को जिंदा किसी ने नहीं देखा है लेकिन इसके जीवाश्म मिले थे. सांप की जीवाश्म की जांच की गई तो पता चला कि वो 42 फीट लंबा और 1100 किलो वजन था. 

ये भी पढ़ें- चलती कार से उतरकर लड़की ने किया डांस, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा!

cobra snake news Snake Attack Viral Snake Selfie Video snake attack video sanke snake news Viral snake video
      
Advertisment