/newsnation/media/media_files/2025/09/10/russian-girl-2025-09-10-11-24-00.jpg)
Russian Girl Photograph: (Instagram)
Russian Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो लोगों को बेहद पसंद आते हैं और कुछ पर लोग मजे भी लेते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो रशियन लड़की का वायरल हो रहा है. जिसमें वो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में जिस तरह से रशियन लड़की ठुमके लगा रही है, उसे देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं.
रशियन गर्ल ने लगाए ठुमके
दरअसल, शावॉन तोहिल (Shavaun Tohill) नाम की एक रशियन लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सलमान खान की फिल्म दबंग के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. गाने में सुनाई दे रहा है, 'शिल्पा सा फिगर, बेबो सी अदा'. इस दौरान शावॉन डेमिन स्कर्ट और ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में नजर आई. उनकी अदाओं और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है. ये वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि शावॉन ने बॉलावुड एक्ट्रेस से भी अच्छा डांस किया है तो कुछ का कहना है कि उन्होंने करीना-कटरीना को भी फेल कर दिया.
हिंदी इंडस्ट्री में कर रही काम
बता दें, शावॉन मूल रूप से रूस की रहने वाली एक इंफ्लुएंसर हैं, लेकिन कई साल से वो मुंबई में रह रही है. उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज और हिंदी गानों पर डांस करते देखा जाता है. वो साड़ी और लहंगा पहनकर भी डांसिग वीडियोज बनाती हैं. इतना ही नहीं, शावॉन को 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' (The Great Indian Kapil Sharma Show) में भी कई बार देखा जा चुका है. वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और वो अपने लुक्स, डांस से लोगों का दिल जीतती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में युवती ने ये क्या कर दिया, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें- साड़ी पहनकर स्पोर्ट्स बाइक चलाती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर तारीफ