/newsnation/media/media_files/2025/09/08/viral-metro-video-1-2025-09-08-16-40-38.jpg)
मेट्रो वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. कभी यात्रियों की आपसी नोकझोंक सुर्खियां बटोरती है तो कभी किसी का अनोखा अंदाज लोगों को हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरानी के साथ-साथ हंसी भी रोक नहीं पा रहे.
ऐसे तो कम ही लोग दिखते हैं
वीडियो में एक युवती मेट्रो में सफर करती दिख रही है. आमतौर पर लोग फोन पर स्क्रॉलिंग करते या किताब पढ़ते नजर आते हैं, लेकिन इस युवती का तरीका बिल्कुल अलग था. वह आराम से अपनी सीट पर बैठी हुई है, चेहरे पर शीट मास्क लगाया हुआ है और उसी दौरान किताब पढ़ने में तल्लीन है. यह नजारा देखने वालों के लिए असामान्य था, क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऐसे सीन कम ही दिखाई देते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए. किसी ने इसे “सेल्फ-केयर का अनोखा तरीक.” कहा तो किसी ने मजाक में लिखा कि “यही है असली टाइम मैनेजमेंट.” वहीं कई लोगों ने इसे मेट्रो में सफर करने का सबसे आरामदायक और स्मार्ट तरीका बता डाला.
आए दिन ऐसे आते हैं वीडियो
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो से जुड़े ऐसे दिलचस्प वीडियो सामने आए हों. आए दिन यहां किसी का डांस, किसी की गायकी या किसी का अलग अंदाज कैमरे में कैद हो जाता है और फिर देखते ही देखते वायरल भी हो जाता है. इस बार युवती का यह रिलैक्सिंग अंदाज हर किसी के लिए चर्चा का विषय बन गया है.
मेट्रो जहां एक ओर सफर को आसान बनाती है, वहीं ऐसे वीडियो यात्रियों की अलग-अलग झलकियों के जरिए लोगों को हंसाने और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर मेट्रो के वीडियो हमेशा खास जगह बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें- साड़ी पहनकर स्पोर्ट्स बाइक चलाती महिला का वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर तारीफ