"इंडियन से करूंगी शादी..." जब रशियन गर्ल्स ने पाकिस्तानी व्लॉगर को दिया सीधा जवाब!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी व्लॉगर तीन रूसी लड़कियों से पूछता है कि वे पाकिस्तान, इंडिया और बांग्लादेश में से किस देश के लड़कों से शादी करना पसंद करेंगी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी व्लॉगर तीन रूसी लड़कियों से पूछता है कि वे पाकिस्तान, इंडिया और बांग्लादेश में से किस देश के लड़कों से शादी करना पसंद करेंगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video

रशियन गर्ल्स Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये तो होना ही था. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी व्लॉगर सड़क पर तीन रूसी युवतियों से बातचीत करता दिख रहा है. व्लॉगर उनसे एक ऐसा सवाल पूछता है, जिसका जवाब सुनकर वह खुद भी चौंक जाता है.

Advertisment

आखिर रूसी लड़कियां क्या कहती हैं? 

वीडियो में दिखाई देता है कि व्लॉगर लड़कियों से पूछता है. अगर उन्हें पाकिस्तान, इंडिया और बांग्लादेश में से किसी देश के युवक से शादी करनी पड़े तो वे किस देश को चुनेंगी? शुरुआत में वह सवाल हिंदी में पूछता है, फिर रूसी भाषा में भी समझाता है ताकि जवाब स्पष्ट मिले. जैसे ही वह सवाल खत्म करता है, तीनों लड़कियां बिना समय गंवाए एकसाथ जवाब देती हैं “इंडिया.”

मैं तो पाकिस्तान से हूं

लड़कियों का ये जवाब सुनकर व्लॉगर पहले कुछ सेकंड के लिए चुप हो जाता है और फिर हंसते हुए कैमरे की तरफ देखता है. वह मजाक में कहता है कि “ये वाकई चौंकाने वाली बात है,” और आगे जोड़ता है कि वह खुद पाकिस्तान से है, इसलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश वाले भाई परेशान न हों.

तो रशियन को इंडियन हैं पसंद?

वीडियो में तीनों युवतियों का व्यवहार बिल्कुल सहज दिखाई देता है और वे भारत को चुनने के कारणों पर मुस्कुराते हुए इशारों में बताती हैं कि उन्हें इंडियन लोग ज्यादा पसंद आते हैं. यह हिस्सा भी सोशल मीडिया पर लोगों को खूब भा रहा है.

वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल 

वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. कई भारतीय यूज़र्स इसे मज़ेदार बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मोमेंट के रूप में शेयर कर रहे हैं. यह छोटा-सा क्लिप एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- लड़कियों को देख युवक ने लगाया स्टंट, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Viral News
Advertisment