/newsnation/media/media_files/2025/11/18/traine-video-2025-11-18-22-58-58.jpg)
ट्रेन वीडियो वायरल Photograph: (IG)
चलती ट्रेन में यात्रियों ने ऐसा मंजर देखा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पानी की बोतल की कीमत को लेकर शुरू हुई छोटी-सी बहस अचानक खौफनाक हिंसा में बदल गई. एक पैसेंजर द्वारा ओवरचार्जिंग की शिकायत करना इतना महंगा पड़ जाएगा शायद किसी ने सोचा नहीं था.
कैसे शुरू हुआ मामला?
मामला तब शुरू हुआ जब एक यात्री ने बताया कि उसे ₹15 की बोतल के ₹20 वसूले गए. वीडियो में वह कहते सुना गया. “यहां भी ओवरचार्जिंग चल रही है. इनके लड़के किसी की नहीं सुनते. यह पूरा खेल मैनेजर का होता है.” यात्री ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसे सुनकर पेंट्री मैनेजर और उसका स्टाफ मौके पर पहुंचा.
यही बातचीत आगे चलकर बवाल में बदल गई. यात्री ने मैनेजर से पूछा, “पानी की बोतल कितने की बिकवा रहे हो?” मैनेजर ने जवाब दिया, ₹15. इस पर यात्री ने कहा, “मुझे ₹20 की दी गई है. लड़का कह रहा था ₹20 से कम नहीं लगेगा.” बहस के कुछ ही पल बाद पेंट्री मैनेजर का गुस्सा भड़क उठा और उसने अपने ही स्टाफ पर हमला कर दिया. यही हिस्सा वीडियो में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दिखता है.
कैमरे में कैद हुई बेरहमी
वीडियो में मैनेजर को कर्मचारी को लात मारते, थप्पड़ जड़ते और बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा जा सकता है. डर के माहौल के बावजूद कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन मैनेजर का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. एक मौके पर वह कहते सुनाई देता है, “कंपनी के 25,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. 5 रुपये के चक्कर में 25,000 देना पड़ता है.”
5 रुपये को लेकर इतना बवाल?
इस घटना ने ट्रेन में मौजूद यात्रियों को हिलाकर रख दिया. लोग हैरान थे कि महज ₹5 के ओवरचार्ज को लेकर एक मैनेजर अपने ही कर्मचारी के साथ इतनी हिंसा कर सकता है. मामले के सामने आने के बाद रेलवे में अनुशासन और ट्रेन पेंट्री सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यात्रियों ने रेलवे से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है और क्या इस हिंसक व्यवहार के लिए पेंट्री मैनेजर पर कार्रवाई होती है. इस तरह की घटनाएं न सिर्फ सेवा की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंताओं को बढ़ाती हैं.
ये भी पढ़ें- "क्या वाकई इंसानियत खत्म हो गई..." स्कूटी सवार को डंपर ने कुचला, नहीं आया कोई बचाने!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us