/newsnation/media/media_files/2025/11/08/viral-train-video-3-2025-11-08-15-45-52.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Reddit )
अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ यात्रियों द्वारा असमिया गाने गाने पर RPF जवान से हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त हुई जब यात्रियों का एक ग्रुप दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के गाने गा रहा था और पारंपरिक “नाम” का आयोजन कर रहा था. ये सभी यात्री एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यात्रा कर रहे थे.
क्या RPF जवान कहा?
वीडियो में दिखता है कि एक RPF जवान, जिसकी पहचान रौशन कुमार के रूप में हुई है, यात्रियों से गाना बंद करने को कहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने कहा, “कोई आपकी भाषा नहीं समझता, ये सब बंद करो और बैठ जाओ.” इसी बात पर यात्रियों और जवान के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है.
यहां असमिया भाषा नहीं चलेगी
वीडियो रिकॉर्ड कर रही एक महिला जवान से कहती है, “आपको हमारी भाषा समझ नहीं आती तो आप क्यों कह रहे हैं कि असमिया भाषा यहां नहीं चलेगी? हम इंडिया में हैं, असम से आए हैं. आपने ऐसा क्यों कहा?” महिला आगे कहती है, “हम ये वीडियो पीएम और सीएम को भेजेंगे.” इसके बाद जवान माहौल शांत कराने की कोशिश करता है और वहां से हट जाता है. हालांकि वीडियो में यह बात साफ तौर पर नहीं सुनाई देती कि जवान ने वाकई “कोई आपकी भाषा नहीं समझता” कहा था या नहीं.
Reddit पर पोस्ट हो रहा है वायरल
घटना पर Reddit यूजर्स ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने यात्रियों के व्यवहार को ही गलत ठहराया. एक यूजर ने लिखा, “चाहे असमिया हो, हिंदी, मलयालम या तमिल ट्रेन में गाना गाना सार्वजनिक उपद्रव है.” दूसरे ने लिखा, “भाषा का मुद्दा बनाने से अच्छा होता कि वे दूसरों की सुविधा का ध्यान रखते.”
एक अन्य टिप्पणी में कहा गया, “ट्रेन पब्लिक प्लेस है, कोई काॅलेज फंक्शन नहीं. किसी भी भाषा में गाना-नाचना दूसरों को परेशान करता है.” कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि “RPF को ऐसे यात्रियों को ट्रेन से उतार देना चाहिए था.” वहीं, Reddit के कुछ असमिया पेजों पर इस विवाद ने क्षेत्रीय रंग भी पकड़ लिया है, जहां कथित तौर पर कुछ लोग बिहारी यात्रियों के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. फिलहाल रेलवे या RPF की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में IGI Airport पर फ्लाइट्स लेट होने के पीछे क्या साइबर अटैक थी वजह? जानें IT मंत्रालय ने क्या कहा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us