Viral Video : "कल मेरे घर पर रेड पड़ने वाली है," जब केक से निकलने लगी 500 की नोट

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
cake cut video viral

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रही है, लेकिन यह साधारण केक काटने का वीडियो नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवती केक काटती है, उसके अंदर से 500 के नोटों की रील निकलनी शुरू हो जाती है. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

Advertisment

कल मेरे घर रेड पड़ने वाली है

वीडियो में देखा जा सकता है कि केक के अंदर पांच सौ रुपये के नोट प्लास्टिक में लपेटकर एक मोटर की मदद से फिट किए गए थे. जैसे ही युवती केक काटती है, नोटों की रील बाहर निकलने लगती है. इस दौरान युवती हैरानी भरे अंदाज में कहती है, “ये खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.” वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि नोट लगातार रील की तरह बाहर निकलते रहते हैं, और युवती मजाक में कहती है, “कल मेरे घर पर रेड पड़ने वाली है.”

सोशल मीडिया पर छाया हुआ है ये केक

इस अनोखे और मजेदार तरीके से केक के अंदर से नोट निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इसे बेहद मनोरंजक बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. वीडियो के आखिर में नोटों की रील खत्म हो जाती है, और युवती हंसते हुए इसे एक शानदार अनुभव बताती है. यह साफ हो जाता है कि यह सब पहले से ही योजना बनाकर किया गया था और केक के अंदर मोटर फिट की गई थी, जिसके जरिए नोटों की रील निकल रही थी.

ये भी पढ़ें- बच्चा नहीं ये है शक्तिमान, चढ़ाई ऐसे करता है कि देख नहीं होगा यकीन!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे एक नया और क्रिएटिव तरीका बताया है. कई लोग इसे जन्मदिन के जश्न को खास बनाने का अनोखा तरीका मान रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा कि अब लोगों के लिए केक में सरप्राइज छिपाना एक नया ट्रेंड बन गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, और यह तेजी से अलग-अलग प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहा है.

Viral Khabar Viral News Birthday Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment