Viral Video : बच्चा नहीं ये है शक्तिमान, चढ़ाई ऐसे करता है कि देख नहीं होगा यकीन!

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं और तेजी से चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे बच्चे को देखा जा सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kids viral stunt video

वायरल वीडियो (IG)

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं और तेजी से चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे बच्चे को देखा जा सकता है कि वह घर के पिलर पर बिना किसी सहारे के बड़े ही आसानी से चढ़ जाता है. वीडियो में बच्चा जिस तरह से पिलर पर चढ़ रहा है, उसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.

Advertisment

बच्चा नहीं ये है स्पाइडर मैन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा पिलर को दोनों हाथों और पैरों से पकड़कर बेहद फुर्ती से ऊपर चढ़ रहा है. यह देखकर लोग उसे ‘स्पाइडरमैन’ कहकर बुला रहे हैं, क्योंकि उसकी चढ़ने की स्टाइल और गति किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगती. बच्चे की फुर्ती और साहस को देखकर कई लोग तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस तरह की हरकत को खतरनाक भी बता रहे हैं.

कई लोगों ने बच्चे की तारीफ

बच्चे का यह कारनामा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे की इस प्रकार की शारीरिक क्षमता और संतुलन कमाल का है. वहीं, कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देखकर उसे “स्पाइडरमैन” का खिताब दे रहे हैं. कई यूजर्स ने तो यह भी लिखा कि अगर बच्चे की यह काबिलियत सही दिशा में विकसित की जाए, तो वह भविष्य में एक अच्छा जिम्नास्ट या एथलीट बन सकता है.

ये भी पढ़ें-  मौत के मुंह जाकर में युवक ने ट्रेन के इंजन पर यात्रा, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

बच्चा घायल भी हो सकता है

हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो पर चिंता भी जताई है. उनका कहना है कि बच्चों को इस तरह की खतरनाक हरकतों से बचाना चाहिए, क्योंकि यह बहुत जोखिम भरा हो सकता है. पिलर पर चढ़ते वक्त अगर बच्चा अपना संतुलन खो दे, तो गंभीर चोट भी लग सकती है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखना और उन्हें सुरक्षित वातावरण में ही इस तरह के शारीरिक कौशल को विकसित करने देना जरूरी है. कुछ लोगों ने कहा कि डरने की बात नहीं है क्योंकि कैमरामैन उसके पापा ही होंगे. 

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! रोड सेफ्टी के नाम पर लूटे जा रहे हैं लोग, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

Viral Khabar Viral News viral video today Viral Khabar Update Viral Khabar Today Stunt Viral Video
      
Advertisment