/newsnation/media/media_files/2025/02/26/KSeGFv1tOowCGfilGIXg.jpg)
महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स की शरारत पुलिस ने मौके पर पकड़ ली. शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने पुलिसकर्मी के एक्शन को लेकर जमकर तारीफ की है.
ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर फेंक रहा था पानी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान एक बदमाश ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर पानी फेंक रहा है. वह यह काम बिना किसी झिझक के कर रहा है. लेकिन युवक को यह नहीं पता कि वह जो कर रहा है, उसे बहुत महंगा पड़ने वाला है. जैसे ही युवक पानी डालने लगता है तो एक पुलिसकर्मी उसे रोक लेता है.
इसके बाद पुलिस युवक की जमकर पिटाई करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उसे घसीटता है और पीटता रहता है. आपको बता दें कि कुंभ मेले के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशान किया गया है, कभी खिड़कियां तोड़ी गई हैं तो कभी यात्रियों पर हमला किया गया है. हालांकि, ये वीडियो किस स्टेशन का है, ये साफ नहीं हो पाया है.
आज फसा एक उपद्रवी, ट्रेन यात्रियों पर पानी डाल रहा था, पुलिस इंस्पेक्टर मौके पर थे। देखते ही लपेट लिए। pic.twitter.com/yTBDi3vKTg
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) February 25, 2025
ये भी पढ़ें- हाथी के 'बॉब कट' हेयर स्टाइल देख हो जाएंगे फैंन, सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो!
यूजर्स ने जाहिर की खुशी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इसे मारने के बाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी पिटाई पहली बार देखी है, वाकई दिल को शांति मिली है. ऐसे लोगों ने बहुत उत्पात मचाया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब पुलिस ने वाकई बहुत अच्छा काम किया है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने पुलिसकर्मी की तारीफ की है.