ट्रेन में बैठे यात्रियों पर पानी डालना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने मौके पर ही की जमकर पिटाई

Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रेन में बैठे यात्रियों पर पानी फेंक रहा है, तभी मौके पर पुलिस आ जाती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
story of kumbh mela

महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (X)

Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स की शरारत पुलिस ने मौके पर पकड़ ली. शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने पुलिसकर्मी के एक्शन को लेकर जमकर तारीफ की है. 

Advertisment

ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर फेंक रहा था पानी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. इस दौरान एक बदमाश ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर पानी फेंक रहा है. वह यह काम बिना किसी झिझक के कर रहा है. लेकिन युवक को यह नहीं पता कि वह जो कर रहा है, उसे बहुत महंगा पड़ने वाला है. जैसे ही युवक पानी डालने लगता है तो एक पुलिसकर्मी उसे रोक लेता है.

 इसके बाद पुलिस युवक की जमकर पिटाई करती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उसे घसीटता है और पीटता रहता है. आपको बता दें कि कुंभ मेले के दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशान किया गया है, कभी खिड़कियां तोड़ी गई हैं तो कभी यात्रियों पर हमला किया गया है. हालांकि, ये वीडियो किस स्टेशन का है, ये साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें- हाथी के 'बॉब कट' हेयर स्टाइल देख हो जाएंगे फैंन, सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो!

यूजर्स ने जाहिर की खुशी 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इसे मारने के बाद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी पिटाई पहली बार देखी है, वाकई दिल को शांति मिली है. ऐसे लोगों ने बहुत उत्पात मचाया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब पुलिस ने वाकई बहुत अच्छा काम किया है. वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने पुलिसकर्मी की तारीफ की है.

Viral News viral news in hindi Mahakumbh video Mahakumbh Mahakumbh viral video
      
Advertisment