अब खाइए गुलाब के फूल के पकौड़े, यकीन न हो तो ये वीडियो देखिए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गुलाब के फूल का पकौड़े बना रहा होता है. इस पकौड़े को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स गुलाब के फूल का पकौड़े बना रहा होता है. इस पकौड़े को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
rose pakuda

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है.  

Advertisment

आपने अब तक आलू, प्याज, पनीर या गोभी के पकौड़े तो ज़रूर खाए होंगे, लेकिन क्या कभी गुलाब के फूलों के पकौड़े चखे हैं? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

गुलाब के फूल का पकौड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गुलाब के फूल का पकौड़ा बना रहा होता है. सबसे पहले फूलों में बेसन का गोल लगाया जाता है और फिर उन्हें कड़ाही में गर्म तेल में डाल दिया जाता है. कुछ ही देर बाद गुलाब के फूल सुनहरे पकौड़े बनकर तैयार हो जाते हैं. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कुछ यूजर्स ने इसे अनोखा प्रयोग बताया और कहा कि वाह, ये तो कुछ अलग ही है, वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब तक गुलाब सिर्फ गुलदस्ते या इत्र में ही इस्तेमाल होते थे, ये तो खाने में भी चला गया. 

फूड एक्सपेरिमेंट्स के ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी मैगी से बने अजीब व्यंजन चर्चा में आ जाते हैं, तो कभी पिज़्ज़ा पर अजीबोगरीब टॉपिंग्स. लेकिन गुलाब के फूलों के पकौड़े का ये प्रयोग लोगों के लिए वाकई नया और चौंकाने वाला है. 

ये भी पढ़ें- तो क्या इतने बड़े-बड़े केले भी होते हैं, वायरल हो रहा है वीडियो

ये भी पढ़ें- अजगर को किस करने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी जानवर ने कर दिया हमला, Video वायरल

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Viral food videos Viral Khabar Update
Advertisment