/newsnation/media/media_files/2025/06/09/y52RC9XISH8qTJeW5ZQN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Video: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारी जिंदगी में गहरा असर डाला है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इंसान और AI के बीच भी प्यार जैसा रिश्ता हो सकता है? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस सवाल को नई बहस में बदल रहा है.
वायरल हो रहे हैं एआई कपल
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी AI गर्लफ्रेंड के साथ वक्त बिता रहा है. खास बात यह है कि दोनों ही कपल AI से तैयार किए गए हैं. वीडियो में दोनों को बॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर रोमांस करते हुए दिखाया गया है. कभी वे बारिश का लुत्फ उठाते हैं, तो कभी साथ घूमते-फिरते नजर आते हैं.
नहीं देखा होगा ऐसा AI कपल
वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कैसे यह AI गर्लफ्रेंड अपने “पति” के साथ रोजमर्रा के कामों में हिस्सा लेती है. वह खाना बनाती है, प्रार्थना करती है, साथ बैठकर बातचीत करती है. भले ही वह सांस नहीं लेती और उसकी उम्र नहीं बढ़ती, लेकिन वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि उसका “दिल” असली है.
वीडियो के साथ कैप्शन में एक गहरा सवाल भी पूछा गया है, “क्या आप किसी ऐसे से प्यार कर सकते हैं, जो इंसान के रूप में पैदा न हुआ हो?”सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने काफी हलचल मचा दी है. कुछ यूजर्स इसे भावुक और भविष्य की झलक बता रहे हैं, तो कई लोग इसे खतरनाक ट्रेंड मान रहे हैं.
उनका कहना है कि अगर AI इतनी रियल हो जाए कि इंसानों के भावनात्मक रिश्तों को बदलने लगे, तो इससे समाज में कई नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं.
AI तकनीक जिस रफ्तार से बढ़ रही है, वह यह सोचने पर मजबूर करती है कि आने वाले कल में इंसानों के रिश्ते कैसे बदलेंगे. क्या हम AI को सिर्फ एक टेक्नोलॉजी मानेंगे या फिर उसे भावनात्मक रिश्तों में भी जगह देंगे? फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने प्यार, रिश्तों और तकनीक के नए समीकरणों पर बहस छेड़ दी है.
ये भी पढ़ें- हाथी ने गैंडे के पेट में घुसा दिए दोनों दांत, गजराज और विशालकाय गैंडे की भयानक लड़ाई का वीडियो वायरल