/newsnation/media/media_files/2025/03/21/tx3NeOkuHrQI94KHoFiN.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल अपने घर की बालकनी में खड़ा होकर पटाखों का नजारा देख रहा होता है. दोनों आपस में बातचीत कर रहे होते हैं, लेकिन अचानक एक हादसा हो जाता है, जिसे देख युवक एकदम से हैरान हो जाता है.
सीधे सीने पर आता है तीर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाहर लोग पटाखे जला रहे होते हैं और आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी हो रही होती है. इसी बीच एक आसमानी रॉकेट दिशा भटककर सीधा बालकनी में खड़ी महिला के ऊपर आ गिरता है. रॉकेट तेजी से आकर महिला के सीने से टकरा जाता है, जिससे वह घबरा जाती है और एकदम डरकर पीछे हट जाती है. वीडियो में यह पल बेहद डरावना नजर आता है.
देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने इसे पटाखों से जुड़ी लापरवाही करार दिया और कहा कि यह घटना गंभीर हो सकती थी. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया और मीम्स बनाने लगे, जबकि कई अन्य लोगों ने पटाखों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी.
दिवाली के टाइम होती हैं घटनाएं
पटाखों से होने वाले हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं, खासकर दिवाली या किसी अन्य बड़े त्योहार के दौरान आतिशबाजी के कारण कई बार आग लगने की घटनाएं होती हैं, तो कभी-कभी लोग घायल भी हो जाते हैं. ऐसे में इस वीडियो ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर लोगों का ध्यान खींचा है. वहीं, ये वीडियो कब का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- घर के फर्श को ही बना दिया चेस बोर्ड, फिर दो युवक खेलने लगे ऐसे, वायरल हुआ वीडियो
बाल-बाल बचती है युवती की जान
फिलहाल, इस घटना में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन यह घटना एक बड़ी सीख देती है कि पटाखों का इस्तेमाल करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. खासतौर पर रॉकेट जैसे पटाखे जलाते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि वह सही दिशा में छोड़े जाएं, ताकि कोई अनहोनी न हो.
ये भी पढ़ें- लोन रिकवरी करने गए बैंक कर्मचारी से महिला को हुआ इश्क, पति को छोड़ कर रचा ली शादी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us