Viral News: दिल्ली में मुगल शासकों के नाम वाली बदली जाएं सड़कें? सोशल मीडिया पर उठी मांग

Viral News: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इनका नाम बदल दिया जाएगा. इसकी गिनती दिल्ली की मशहूर सड़कों में होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral photos of delhi streets name change

वायरल फोटोज Photograph: (X)

Viral News: दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दिल्ली की चार प्रसिद्ध सड़कों के नाम शामिल हैं, बाबर रोड, हुमायूं रोड, औरंगजेब रोड और अकबर रोड. ये सभी सड़कें मुगल शासकों के नाम पर रखी गई हैं. अब इन नामों को बदलने की मांग तेजी से उठ रही है.

Advertisment

नाम बदलने को लेकर छिड़ी बहस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इन चारों सड़कों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “क्या दिल्ली की इन सभी सड़कों का नाम बदल दिया जाना चाहिए?” इसके बाद कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी. कुछ ने नाम बदलने का समर्थन किया, तो कुछ ने इस पर सवाल खड़े किए.

बीजेपी समर्थकों का मानना है कि जिन शासकों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर अत्याचार किए, उनके नाम पर किसी भी सार्वजनिक स्थल का नाम नहीं होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “इन सभी मार्गों के नाम महान विभूतियों के नाम पर होने चाहिए. अब समय आ गया है कि दिल्ली में भी बदलाव हो.”

बीजेपी शासित राज्यों में बदल गए नाम

गौरतलब है कि बीजेपी शासित कई राज्यों में ऐतिहासिक स्थलों और सड़कों के नाम बदले गए हैं. हाल के वर्षों में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद का नाम अयोध्या और हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन रखा गया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में भी इसी दिशा में कदम उठाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

दिल्ली ने सरकार की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया? 

हालांकि, अब तक दिल्ली सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम से बनी एक फर्जी आईडी से यह पोस्ट की गई है. यह उनकी आधिकारिक आईडी नहीं है. फिर भी, इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है और देखना होगा कि बीजेपी सरकार इस पर क्या फैसला लेती है.

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट का सबसे खतरनाक दृश्य, घर से निकलने से पहले देख लें ये वीडियो

Viral News viral news in hindi delhi Akbar Road akbar road sign board Aurangzeb road BJP
      
Advertisment