कहीं खड़ी कर देते हैं कार तो देख लीजिए ये वीडियो, हो रहा है तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार कुछ ही देर में जमीन के अंदर चली जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार कुछ ही देर में जमीन के अंदर चली जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video car

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

बरसात के मौसम में अक्सर सड़कें टूटने और गड्ढे बनने की खबरें आती रहती हैं. हर साल ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ताजा वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार सड़क किनारे खड़ी थी और अचानक उसके नीचे की जमीन खिसकने जाती है. कुछ ही सेकंड में पूरा वाहन धीरे-धीरे गड्ढे में समा गया.

एकदम से कार समा जाता है

Advertisment

वीडियो में साफ दिखता है कि कार का पिछला हिस्सा पहले धंसा और फिर धीरे-धीरे पूरी गाड़ी सीवर लाइन के अंदर गायब हो गई. देखने वालों के लिए यह नजारा चौंकाने वाला था. वीडियो को देखने के बाद स्पष्ट हो गया है कि जहां गाड़ी खड़ी थी, वहां पर नीचे सीवर लाइन थी. लगातार बारिश से मिट्टी कमजोर हो गई और कार का वजन सहन नहीं कर पाई. इसी वजह से सड़क धंस गई और गाड़ी अंदर चली गई.

आखिर कहां का है ये वीडियो

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस शहर का है. लेकिन आसपास का माहौल और सड़क का ढांचा देखकर यह भारत के किसी शहर ही लग रहा है. फिलहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कई यूजर्स का कहना है कि यह बरसात में अक्सर होने वाली समस्या है, जब जमीन की ऊपरी परत बारिश के पानी से खोखली हो जाती है. ऐसे में अचानक सड़क धंस जाती है और हादसे हो जाते हैं. वहीं, कुछ लोग इस घटना को नगर निगम की लापरवाही से जोड़ रहे हैं और कह रहे हैं कि सीवर की सही देखभाल और मजबूत सड़क निर्माण से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.

हर साल दिखता है ऐसा मंजर

हर साल मानसून के दौरान देश के कई शहरों में इसी तरह की घटनाएं सामने आती हैं. कहीं गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं तो कहीं सड़क धंसने से हादसे हो जाते हैं. यह वीडियो भी लोगों को यही याद दिला रहा है कि बरसात के दिनों में सड़कों पर वाहन खड़ा करते समय और चलते समय सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- कुंडली मार रहे अजगर को युवक ने किया अपने काबू में, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Accident viral news in hindi Viral News Viral Video
Advertisment