/newsnation/media/media_files/2025/07/29/viral-accident-video-on-social-media-1-2025-07-29-15-52-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग सिर्फ दंग ही नहीं, बल्कि भावुक भी हो रहे हैं. यह वीडियो एक ऐसे हादसे से जुड़ा है जो होते-होते टल गया और वो भी एक जानवर की वजह से, जिसे लोग अब भगवान का रूप बता रहे हैं.
जानवर बचा लेता है जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय होता है, चारों तरफ अंधेरा फैला होता है. एक शख्स अपनी कार से तेज़ी से कहीं जा रहा होता है. तभी अचानक उसके सामने एक जानवर आकर खड़ा हो जाता है और रास्ता रोकने की कोशिश करता है. शख्स पहले घबरा जाता है, लेकिन गाड़ी रोक देता है.
जानवर नहीं होता तो जाती जान
इसके बाद जब वह गाड़ी से उतरकर सड़क की ओर देखता है, तो सामने का दृश्य देखकर उसके होश उड़ जाते हैं. वहां सड़क पूरी तरह टूटी हुई होती है. एक गहरा और बड़ा गड्ढा बीच सड़क पर बना होता है, जिसमें कोई भी वाहन गिर जाए तो सीधा मौत तय है. अगर वह शख्स समय रहते नहीं रुकता, तो उसकी कार उसी गड्ढे में समा सकती थी.
वीडियो में उस जानवर की स्पष्ट तस्वीर नहीं दिखती, लेकिन उसकी उपस्थिति और समय पर आई चेतावनी ने शख्स की जान बचा ली. लोग इस जानवर को ‘ईश्वर का दूत’ बता रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे चमत्कार बताया है, तो कुछ इसे ‘कर्मों का फल’ कह रहे हैं.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उस शख्स की किस्मत पर हैरानी जता रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि कभी-कभी इंसानों की नहीं, बल्कि जानवरों की चेतावनी ही सबसे बड़ा जीवनदान बन जाती है.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में बच्चे ने कोबरा को चबा डाला, फिर कर दिए दो टुकड़े, नहीं हो रहा है यकीन ना?