ऐसी सड़क पर तो मौत ही होगी....जब अचानक से ड्राइवर के सामने कुछ हुआ ऐसा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. वहीं, कई लोगों ने ऐसे घटिया सड़क पर सवाल भी खड़ किए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार चालक गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. वहीं, कई लोगों ने ऐसे घटिया सड़क पर सवाल भी खड़ किए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral road accident

वायरल एक्सीडेंट वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार शानदार सड़क पर दौड़ रही होती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही होगी. शुरू में सड़क बिल्कुल स्मूथ और साफ नजर आती है, लेकिन कुछ ही मीटर आगे ऐसा दृश्य देखने को मिलता है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए.

Advertisment

अचानक एक पहिया गड्ढे में चला जाता है

वीडियो में दिखाई देता है कि सड़क पर कुछ दूरी जाने के बाद अचानक रोशनी कम हो जाती है और अंधेरे में कार का पहिया एक के बाद एक गड्ढों में फंस जाता है. सड़क पर करीब दस से बारह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे. ड्राइवर शायद इस खराब हिस्से को देख नहीं पाता और कार बुरी तरह डिसबैलेंस होकर उछल जाती है. वीडियो देखकर साफ महसूस होता है कि यह टक्कर मामूली नहीं थी और कार में बैठे लोग घायल जरूर हुए होंगे.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा कहां का है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे उत्तर भारत का बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह दक्षिण भारत के किसी हाइवे का वीडियो है. फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

वीडियो देख लोगों जाहिर की नाराजगी

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स ने सड़क की खराब हालत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सड़कें खुद मौत का जाल बन जाएं, तो जिम्मेदारी किसकी है? कई लोगों ने प्रशासन से यह भी मांग की कि सड़क निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि गड्ढों के कारण हर साल सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि ऐसे हादसे रात में ड्राइव करने वाले लोगों के लिए एक चेतावनी हैं. तेज रफ्तार में ड्राइविंग के दौरान कुछ सेकंड की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर बस में लगी भीषण आग, 15 यात्रियों की मौत

child accident video viral of accident Car Accident Video accident video Viral Video Viral News
Advertisment