/newsnation/media/media_files/2025/10/14/rajasthan-bus-accident-2025-10-14-19-10-21.jpg)
बस एक्सीडेंट Photograph: (X)
राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है. मंगलवार दोपहर जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक बस अचानक बीच रास्ते में आग की लपटों में घिर गई. हादसा थैयात गांव के पास हुआ, जो जैसलमेर से करीब 20 किलोमीटर दूर है. आग लगने के समय बस में 57 यात्री सवार थे. इस भीषण हादसे में कम से कम 15 लोग झुलस गए, जिनमें तीन बच्चे और चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं.
अचानक बस में लग गई आग
जानकारी के अनुसार, बस ने जैसलमेर से दोपहर करीब 3 बजे रवाना हुई थी. करीब आधे घंटे बाद थैयात गांव पार करते समय अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग खिड़कियों व दरवाजों से निकलने की कोशिश करने लगे.
यात्रियों को ऐसे निकाला गया
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया. कई लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला. इस बीच पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कितने यात्री झुलसे गए
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 15 यात्री झुलसे हैं, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को तीन एम्बुलेंस के ज़रिए जैसलमेर के जवाहर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. इनमें एक महिला इमामत (30) और उनका बेटा भी शामिल हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
सेना के जवान मौके पर पहुंचे
इस घटना की सूचना मिलते ही पास के सैन्य अड्डे से सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से बचाव अभियान में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि बस में शॉर्ट सर्किट या इंजन के ओवरहीट होने से आग लगी होगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
#Shocking
— Anushka Singh Rawat (@AnuRawat01) October 14, 2025
Running bus caught fire on Jodhpur Jaisalmer Highway.
10-12 people feared to be burnt alive.😰😰
Pray for the victims 🙏🙏#FireAccident#viralvideo#jaisalmer#StockMarketIndia#BreakingNews#RashmikaMandanna#AjayDevgnpic.twitter.com/t8wxE1EFXq