Jungle Ka video: शेरनी के सामने पति शेर की हुई बेइज्जती, वीडियो देख यकीन नहीं होगा

सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शेर गैंडे के सामने झुक जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर शेर कैसे कर सकता है?

सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शेर गैंडे के सामने झुक जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर शेर कैसे कर सकता है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
jungle Ka video

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर जंगलों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही जंगल का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर और गैंडे की भिंड़त देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर गैंडे औऱ शेर का ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

जब गैंडे के सामने शेर ने टेक दिए घुटने

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और गैंडा आमने-सामने होते हैं. शेर की अटैकिंग मोड को देख लगता है कि आज गैंडे की खैर नहीं है लेकिन यहां तो पूरा सीन ही बदल जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर जैसे ही गैंडे के ऊपर अटैक करता है, वैसे ही गैंडा पिछने हटने के बजाय तेजी से अटैक करता है. ये देख शेर सहम जाता है. शेर फिर कोशिश करता है लेकिन अंत हार मान जाता है. 

शेरनी की सामने हुई फजीहत

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सबकुछ शेरनी के सामने होता है. मतलब शेर की शेरनी के सामने बेइज्जती हो जाती है. ये वाकई में चौंकाने वाला मोमेंट होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और शेरनी वहां से चले जाते हैं. जंगल में ऐसे दुर्लभ तस्वीरें कम ही देखने को मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें- मौलाना ने बताया बिजली बिल कम करने का तरीका, कहा- 'मीटर पर लिखो 'ज़मज़म''

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन देखने को मिलते रहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि शेर ने अपनी आज जाति की फजीहत करवा दी है. एक यूजर ने लिखा कि शेर से तो ऐसी उम्मीद की ही नहीं जा सकती थी. हर किसी ने शेर के ऊपर सवाल उठाए और सवाल उठना जायज भी था, जब आपके पास जंगल के राजा का टैग हो. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Viral Wildlife Video Wildlife Video Wildlife Video Today jungle Lion Attack lion attack video Lion attack viral video lion attacks buffalo lion attacks deer Wildlife Video Viral Viral Cheetah Wildlife Video Jungle ka Video
      
Advertisment