/newsnation/media/media_files/2025/05/30/1AVvfF1SQRseE76jtdgH.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
पाकिस्तान में इन दिनों गर्मी के साथ-साथ बिजली के बिलों की तपिश भी लोगों को जला रही है. आसमान छूते बिजली के रेट ने आम जनता की नींद उड़ा दी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलाना बिजली के बिल कम करने का ‘इलाही नुस्खा’ बताते नज़र आ रहे हैं.
तो ऐसे कम होगी बिजली बिल?
वीडियो में एक टेलीविज़न शो के दौरान एक महिला मौलाना से पूछती है कि बिजली का बिल बहुत ज़्यादा आता है, कोई ऐसा वज़ीफ़ा बताएं जिससे राहत मिले. मौलाना पूरी गंभीरता और आत्मविश्वास के साथ जवाब देते हैं. “अगर आप चाहती हैं कि बिजली का बिल कम आए, तो मीटर पर शहादत की उंगली से ‘ज़मज़म’ लिखें. ये काम महीने में दो बार करें, एक बार आज और दूसरी बार 15 दिन बाद. इंशाअल्लाह, मैं गारंटी देता हूं कि आपके बिल में फर्क पड़ेगा.”
सोशल मीडिया पर बना मजाक
यह वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अलग-अलग कैप्शनों के साथ शेयर किया जा रहा है और मज़ाक का विषय बन चुका है. कई लोग इसे अंधविश्वास की मिसाल बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे महंगाई के खिलाफ जनता की बेबसी का प्रतीक मान रहे हैं.
पाकिस्तानी में बिजली बिल चरम पर
पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में बिजली की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है, जिससे मध्यम वर्ग और गरीब तबका सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. ऐसे माहौल में लोग हर उस उपाय की ओर आकर्षित हो रहे हैं जो उन्हें थोड़ी भी राहत का वादा करे, चाहे वो वैज्ञानिक हो या आध्यात्मिक.
Faced with soaring electricity bills? This Pakistani Maulana has a divine solution. pic.twitter.com/zxQtDc1hSs
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) May 28, 2025
मिस्टिकल मेथड कहते हैं
यह घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, क्या आज भी समस्याओं का हल ऐसे ‘मिस्टिकल मेथड’ में ढूंढा जाना चाहिए या हमें व्यावहारिक और नीतिगत उपायों की ओर ध्यान देना चाहिए? जब समाज में ऐसी सोच हावी हो जाती है, तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क की जगह अंधविश्वास लेने लगता है, जो किसी भी देश के विकास के लिए खतरे की घंटी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- नहीं देखी होगी न्यूजपेपर जलाकर दूल्हे की ग्रैंड एंट्री, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो