/newsnation/media/media_files/2025/05/30/2sQU7xaJxMLFygeqHTqE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कभी कोई दूल्हा घोड़ी की जगह बाइक से आता है तो कभी कोई हेलीकॉप्टर से. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसने सबको हैरानी और हंसी में डुबो दिया है. इस वीडियो में दूल्हा जिस अंदाज में एंट्री लेता है, उसे देख लोग कह रहे हैं, “भाई अब तो हद ही हो गई.”
न्यूजपेपर जलाकर हुई दूल्हे की ग्रैंड एंट्री
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप के पास कुछ महिलाएं एक बड़े न्यूजपेपर शीट को जलाती हैं. जैसे ही पेपर में आग लगती है और वह जलता है, उसी जलते पेपर के पीछे से दूल्हा उभर कर सामने आता है. यह दृश्य बिल्कुल किसी थियेटर के सीन जैसा लगता है. पहले आग, फिर रहस्य और फिर अचानक दूल्हा.
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी ट्रेंड या सोशल मीडिया रील के लिए रचा गया खास नज़ारा था. आजकल शादियों को यादगार बनाने के लिए अनोखे और मजेदार तरीके अपनाए जा रहे हैं, लेकिन यह तरीका लोगों को चौंकाने वाला लगा.
सोशल मीडिया पर फूटा यूज़र्स का रिएक्शन
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “अगर मेरा दोस्त ऐसे एंट्री लेगा तो उसी वक्त दोस्ती खत्म कर दूंगा.” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “आजकल लोग ट्रेंड के लिए कुछ भी कर सकते हैं.” वहीं एक अन्य ने कहा, “लगता है अब शादियों में भी स्टंट मैन की जरूरत पड़ेगी.” जहां कुछ यूज़र्स इस वीडियो को बेहद फनी बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आग के साथ ऐसा स्टंट करना कितना सुरक्षित है, खासकर जब शादी जैसा पवित्र और खुशियों भरा माहौल हो.
Thik h naa ? pic.twitter.com/5QH3SgHvh8
— Ankit (@terakyalenadena) May 30, 2025
ये भी पढ़ें- रील बनाने के चक्कर में युवती पहुंची मौत के करीब, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो