रील बनाने के चक्कर में युवती पहुंची मौत के करीब, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस स्टंट वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. जैसे इस स्टंट वीडियो को देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
train reel girl viral video stunt

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर रील और स्टंट वीडियो बनाने की होड़ में कई लोग अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ट्रेन के गेट पर रील बनाते समय फिसल गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस खतरनाक हरकत पर हैरानी जता रहे हैं. 

Advertisment

ट्रेन के दरवाज़े पर बना रही थी रील

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती ट्रेन के खुले दरवाजे पर खड़ी होकर मोबाइल कैमरे के सामने रील शूट कर रही होती है. रील के चक्कर में वह अपनी सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर देती है. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ता है और वह गिर जाती है. हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन तुरंत रुक जाती है और युवती की जान बच जाती है.

कहां का है वायरल वीडियो? 

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना श्रीलंका की है, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में ट्रेन की रफ्तार धीमी नजर आ रही है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग नाराजगी जता रहे हैं. 

हर दिन बढ़ रहे ऐसे खतरनाक ट्रेंड

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी ने रील या वीडियो बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली हो. इससे पहले भी कई मामलों में लोग ट्रेनों के ट्रैक, ऊंची इमारतों और पुलों पर स्टंट करते दिखे हैं, जिनमें कुछ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. सोशल मीडिया की लोकप्रियता और लाइक्स की चाहत लोगों को खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर रही है.

वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. कुछ ने लिखा, “रील बनाने की होड़ में लोग अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा रहे हैं.” वहीं कुछ ने सरकार से मांग की है कि ऐसी खतरनाक रील बनाने वालों पर सख्त कानून लागू किया जाए.

ये भी पढ़ें- अरे भाई बिल्ली ने सांप की निकाल दी सारी हेकड़ी, वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral Stunt Video Viral Train Video Train Video Train Video Attack Stunt local train video viral stunt video today
      
Advertisment