/newsnation/media/media_files/2025/05/29/5rvyz1e89wpznkIYma60.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो सभी को चौंका रहा है. इस वीडियो में एक बिल्ली और सांप के बीच आमना-सामना होता है, और नजारा ऐसा है जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए.
बिल्ली डटकर मुकाबला करती है?
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक सांप अचानक बिल्ली की ओर बढ़ता है और उस पर हमला करने की कोशिश करता है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में जानवर डरकर भाग जाते हैं, लेकिन यह बिल्ली न केवल डरी नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला किया. बिल्ली ने निडरता दिखाते हुए पहले सांप को घूरा, फिर अचानक उस पर झपट पड़ी और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
बिल्लियां सेकेंड पर में करती है रिएक्ट
बिल्लियों की प्रतिक्रिया क्षमता सांप की तुलना में कहीं ज्यादा तेज होती है. यही कारण है कि कई बार वे जहरीले सांपों को भी मात दे देती हैं. बिल्ली की फुर्ती और साहस इस वीडियो में साफ झलकता है, और यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिल्ली को देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे ‘बिल्ली की बहादुरी’ बता रहा है, तो कोई इसे ‘नेचुरल डिफेंस सिस्टम’ का कमाल मान रहा है. एक यूजर ने लिखा, “इस बिल्ली का आत्मविश्वास देखकर तो इंसान भी इंस्पायर हो जाए.” इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जानवरों की दुनिया में भी साहस, फुर्ती और बुद्धिमानी का महत्व कितना ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने खुद पर ही किया आत्मघाती हमला, वीडियो देख कांप उठेगी आपकी रूह