/newsnation/media/media_files/2025/08/08/viral-news-in-hindi-2025-08-08-19-28-23.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. कभी कोई मजेदार पल कैमरे में कैद हो जाता है, तो कभी कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो दिल दहला दे. इस बार इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान एक खतरनाक हादसा होते-होते टलता है, लेकिन आखिर में जीप पलटकर गहरे गड्ढे में गिर जाती है.
जंगल सफारी के दौरान गैंडे का अटैक
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जीपों में पर्यटकों का एक दल जंगल सफारी कर रहा होता है. मौसम साफ है, माहौल शांत है, तभी अचानक झाड़ियों के बीच से एक विशालकाय गैंडा निकलकर सड़क पर आ जाता है. शुरुआत में वह रास्ता पार करने जैसा लगता है, लेकिन अगले ही पल उसका रुख बदल जाता है और वह तेज़ी से जीप की तरफ दौड़ पड़ता है.
बैक गियर में गई जीप
गैंडे का यह आक्रामक अंदाज देखकर जीप ड्राइवर तुरंत बैक गियर में गाड़ी पीछे करना शुरू कर देता है. आगे वाली जीप भी पीछे आने लगती है. इस दौरान दोनों जीपों की रफ्तार काफी तेज हो जाती है, क्योंकि सभी गैंडे के हमले से बचना चाहते हैं. लेकिन अचानक आगे वाली जीप का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरती है.
कई पर्यटक हो जाते हैं घायल
वीडियो में देखा साफ देखा जा सकता है कि उस जीप में कई पर्यटक सवार थे. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि हादसे के बाद लोग चीख-पुकार मचाने लगते हैं. हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए और उनकी हालत कैसी है, इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. साथ ही, वीडियो किस देश या किस जंगल का है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जंगल सफारी के दौरान हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि जानवरों का मूड कब बदल जाए, कोई नहीं जानता.” एक अन्य ने कमेंट किया, “ऐसे खुले जीप में सफारी करना खुद को खतरे में डालने जैसा है.” वहीं, कुछ यूजर्स ने हादसे में घायल हुए पर्यटकों के प्रति संवेदना जताई.
ये भी पढ़ें- Live Bhoot Video : स्कूल में अचानक हो जाती है भूतों की एंट्री, देख लड़कियां खो जाती है अपनी आपा
ये भी पढ़ें- Tigers Fight: कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों की लड़ाई, जंगल सफारी कर रहे टूरिस्टों ने बनाया वीडियो